ऋतिक रोशन 1986 में आई फिल्म 'भगवान दादा' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं. (फोटो साभारः Instagram@hrithikroshan/YouTube@Vishal Jalore)
नई दिल्लीः ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फिल्म ‘कहो न प्यार है’ (Kaho Naa… Pyaar Hai) से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा था. तब हर कोई उनके लुक और डांस का दीवाना हो गया था. हर जगह सिर्फ ऋतिक छाए हुए थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋतिक ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है. वे 1986 में आई फिल्म ‘भगवान दादा’ (Bhagwan Dada) में नजर आ चुके हैं. तब नन्हें ऋतिक की एक्टिंग का हर कोई कायल हो गया था.
फिल्म ‘भगवान दादा’ से ऋतिक के कुछ वीडियोज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियोज में नन्हा ऋतिक अपने चिर-परिचित अंदाज में अभिनय करते दिख रहे हैं. एक्टर के फैंस वीडियोज पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. वे अपने चहेते सितारे पर प्यार की बौछार कर रहे हैं. ऋतिक पहले वीडियो में एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वे अपने पिता राकेश रोशन और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जानिए, उन बॉलीवुक अभिनेत्रियों के बारे में… जिन्हें अपने पति की वजह से होना पड़ा TROLL
काम की बात करें, तो ऋतिक फिल्म ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा सिद्धार्थ आनंद के कंधों पर है. ‘क्रिस 4′ को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिन्दी रीमेक में भी नजर आएंगे. एक्टर के फैंस उनकी फिल्मों के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
.
Tags: Hrithik Roshan, Youtube
रोहित शर्मा के बाद कौन होगा अगला कप्तान? 4 रेस में पर 3 टीम से बाहर, एक खुद ही नहीं खेलना चाहता
डॉक्टरी छोड़ 4 महीने में बनी IAS, यूट्यूब से की पढ़ाई... साइबर क्राइम के लिए बदनाम जमताड़ा की बेटी की कहानी
पर्दे पर प्यार की दुहाई, लेकिन असल में चंद महीनों में टूट गई शादी, इन 5 एक्ट्रेस की जिंदगी में मोहब्बत ही बन गई थी मुसीबत!