Udaa Gulaal Ishq Wala Song Release: ध्वनि भानुशाली और अमित गुप्ता (Dhvani Bhanushali and Amit Gupta) का नया रोमांटिक ट्रैक ‘उड़ा गुलाल इश्क वाला (Udaa Gulaal Ishq Wala)’ सामने आया है. इस गाने के साथ आप एक बार फिर अपने प्यारे को सेलिब्रेट कर सकते हैं. यह गाना नुसरत भरुचा और अनुद सिंह ढाका (Nusrat Bharucha and Anud Singh Dhaka) की फिल्म ‘जनहित में जारी (Janhit Mein Jaari)’ का है.
गाना एक छोटे से शहर की वाइब्रेंट और रंग बिरंगी गलियों के बैकड्राप पर शूट किया गया है, जो काफी मजेदार है और अपकी होली प्ले लिस्ट में होने का वादा भी करता है. ‘उड़ा गुलाल इश्क वाला’ को अभिषेक टैलेंट ने लिखा है. रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोगों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है. तो आइए, आप भी देखिए इस गाने का वीडियो-
इस गाने को सुषमा दिलमन सुनाम ने कोरियोग्राफ किया गया है. अभिषेक-अमोल द्वारा कंपोज्ड इस गाने पर तबला, ढोलक, भारतीय ताल, बैंजो और हारमोनियम जैसे का इंस्ट्रूमेंट का खूब प्रभाव दिखा रहा है, जो इसे एक परफेक्ट देसी गीत बनाता है.
10 जून को रिलीज होगी फिल्म
बता दें, जनहित में जारी भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन है. इस फिल्म का निर्देशन जय बसंतू सिंह ने किया हैं और विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, श्रद्धा चंदावरकर, बंटी राघव, राजेश राघव और मुकेश गुप्ता द्वारा निर्मित हैं. साथ ही जूही पारेख मेहता ने इसे को-प्रोड्यूस किया है जो एक ज़ी स्टूडियो रिलीज है. यह फिल्म 10 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood films