'सेल्फी' के नए गाने में दिखी अक्षय और इमरान की दोस्ती.
मुंबई. साल 1994 में फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (Main Khiladi Tu Anari) आई थी. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म का टाइटल सॉन्ग अपने दौर में काफी हिट रहा था. अब इस गाने को फिर से ‘सेल्फी’ (Selfiee) फिल्म में रिक्रिएट किया गया है. इस बार बदलाव यह है कि सैफ की जगह गाने में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) नजर आ रहे हैं. गाने को पुरानी बीट्स के साथ नया तड़का लगाकार पेश किया गया है.
फिल्म ‘सेल्फी’ कॉमेडी ड्रामा है और इसे राज मेहता ने निर्देशित किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी अहम किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और डायना पेंटी (Diana Penty) भी फिल्म में दिखेंगी. फिल्म का पहला गाना बुधवार को जारी किया गया. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग आउट की जानकारी देते हुए लिखा, ‘लाइट्स, कैमरा, नाचो.’
View this post on Instagram
पुराने दिनों की यादें…
गाने में पुराने गाने की कशिश कायम रखने की कोशिश की गई है. पुराने गीत को उदित नारायण (Udit Narayan) और अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने आवाज दी थी और इसे अनु मलिक (Anu Malik) ने संगीत से सजाया था. ‘सेल्फी’ के लिए इसकी रीक्रिएशन तनिष्क बागची ने की है. गाने में ग्रीन शिमर कोट में अक्षय फिर से पुराने दिनों की यादा ताजा करते दिख रहे हैं. वहीं, इमरान हाशमी भी उनके साथ स्टेप मैच करते दिख रहे हैं. नए गाने में इस नुसरत और डायना का भी ग्लैम लुक नजर आ रहा है.
बता दें कि अक्षय की यह इस साल की पहली फिल्म होगी और यह 24 फरवरी को रिलीज होगी. दूसरी तरफ इमरान हाशमी भी गैप के बाद फिर से फिल्म में दिखाई देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Emraan hashmi, Saif ali khan