शिव भक्तों के बीच ‘हर हर शंभू’ (Har Har Shambhu) भजन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस भजन को लेकर चर्चा तब अधिक हो गई जब मुस्लिम होकर भी गाने की वजह से फरमानी नाज (Farmani Naaz) नामक सिंगर को ट्रोल किया गया. इस गाने को पहले अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा नामक सिंगर ने गाया है. जिस भजन की वजह से ये सिंगर्स चर्चा में आए हैं, क्या आपको पता है कि ये रियल नहीं बल्कि चुराया हुआ है. चलिए बताते हैं इस भजन के धुन का सच.
दरअसल, फरमानी नाज नामक एक सिंगर को जब शिव की महिमा गाते देख मुस्लिम कट्टरपंथी भड़क गए तो फरमानी रातों-रात सुर्खियों में आ गईं. लेकिन ‘हर हर शंभू’ की असली रचयिता यहां इंडिया में नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में रहती हैं, जिनका नाम अच्युत गोपी कृष्ण है और विदेशी होते हुए भी जबरदस्त कृष्ण भक्त हैं. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
अच्युत गोपी कृष्ण के भजन से ली धुन
न्यूयॉर्क में रहने वाली अच्युत गोपी कृष्ण का गाया भजन ‘भजमन राधे गोविंदा’ भक्तों के बीच बहुत प्रसिद्ध है. अगर आप इस भजन को सुनेंगे तो इसकी धुन ‘हर हर शंभू’ से मिलती हुई सुनाई देगी. शायद यही वजह रही होगी कि अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने जब इस भजन को यूट्यूब पर रिलीज किया था तो कॉपीराइट स्ट्राइक मिला था, जिसके बाद इसे हटा दिया गया था.
View this post on Instagram
जीतू शर्मा ने अच्युत गोपी से लिया था परमिशन
इसके बारे में सिंगर जीतू शर्मा ने कॉपीराइट क्लेम का सच बताते हुए वीडियो शेयर कर कहा था कि ‘ ‘हर हर शंभू’ गाना यूट्यूब पर नहीं है, लेकिन मैं बता दूं कि जब वीडियो रिलीज हुआ था तब भी हमारी अच्युत गोपी जी से बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि ‘हर हर शंभू’ से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि मैं खुश हूं कि मेरी धुन पर शिवजी का भी एक गाना बना है. उनकी तरफ से स्ट्राइक नहीं आया है. उन्हें धन्यवाद है कि उन्होंने छोटा सा कंपोजिशन ‘भजमन राधे गोविंदा’ से लेकर ‘हर हर शंभू’ के लिए मुझे गाने की परमिशन दी थी. हमारा वीडियो किसी हैकर ने हटाया था और उसने ही फेक स्ट्राइक दिया और अच्युत गोपी का नाम लिया’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhajan, Social media, Youtube
Asia CUP 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 3 महीने में 3 भिड़ंत, एशिया कप-टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी!
Nayanthara Photo: पहले विदेश की धरती पर लहराया तिरंगा फिर वाइफ नयनतारा के माथे को चूम पति ने लुटाया प्यार
PHOTOS: हरियाणा की बेटी ने 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा, -20 डिग्री से कम था तापमान