मुंबई. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नया गाना रिलीज हो गया है. नेहा के साथ इस बार गुरु रंधावा (Guru Randhawa)के साथ रोमांटिक ट्रेक गाया है. गाने में दोनों की जोड़ी जबरदस्त लग रही है. गाना का पिक्चराइजेशन देखने के बाद दोनों लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे. नेहा और गुरु ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं लेकिन यह पहली बार है कि दोनों किसी वीडियो में साथ नजर आ रहे हैं. गाना रिलीज होने के बाद यूट्यूब (Youtube) पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस गाने को भूषण कुमार की टी-सीरीज ने रिलीज किया है.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे दोनों की प्यारी लव स्टोरी में अचानक दिक्कतें आ जाती हैं और दोनों अलग हो जाते हैं.
नेहा कक्कड़ और गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर किया है. गाने के की बात करें तो लिरिक्स सईद कादरी ने लिखे हैं. इस गाने को सचेत परमपरा ने डायरेक्ट किया है. फैंस को नेहा और गुरु की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इससे पहले भी गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ ने एक गाने पर काम किया था और उसको रिलीज किया जो काफी हिट हुआ था. जिस गाने की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘मोरनी बनके’. बता दें कि इन दोनों सिंगर्स की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Guru Randhawa, Neha Kakkar