मुंबईः एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन हीना पांचाल (Heena Panchal) का नया गाना रिलीज हो चुका है, जिसके बोल ‘टच का फोन (Touch Ka Phone )’ हैं. गाने में हीना पांचाल का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है, इस गाने के जरिए एक्ट्रेस ने फैंस को एक बार फिर खुश कर दिया है. ‘टच का फोन’ को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो सॉन्ग हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें हीना और को-एक्टर्स के बीच शानदार कैमिस्ट्री भी देखने के लिए मिल रही है.
‘टच का फोन’ को क्यूट लुक एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है, जिसे दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. इस गाने को तीन दिन पहले ही रिलीज किया गया है और अब तक इसे 6 लाख 74 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और व्यूज का ये सिलसिला अभी थमा नहीं है. ये एक आइटम नबंर है, जिसमें हीना पांचाल के साथ अब्राम पुत्तन भी नजर आ रहे हैं.
यहां देखें गाना-
यूट्यूब पर धमाल मचा रहे इस गाने को मन्नत नूर ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग समीर द्वारा निर्मित और समीर अनीक द्वारा रचित है. वहीं इसे फिल्माया गया है हीना पांचाल, अब्राम पुत्तन और वरुण सोनी पर. गाने में तीनो की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. गाने पर लगातार कमेंट कर यूजर्स हीना, वरुण और अब्राम की तारीफ कर रहे हैं. यूट्यूब पर यह गाना अब ट्रेंड कर रहा है. टच का फोन में हीना का जलवा देखकर फैन भी इंप्रेस हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Youtube