मुंबईः सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your most wanted Bhai) का गाना 'सीटी मार' (Seeti Maar) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. सोमवार को इस गाने को रिकॉर्ड 24 घंटे में 30 मिलियन व्यूज मिले थे. सलमान और दिशा पर फिल्माया गया यह गाना मूल रूप से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) पर फिल्म 'डीजे' में फिल्माया गया था. चूंकि गाना काफी चर्चा में आ गया है, इसलिए फिल्ममेकर्स ने डांस की शूटिंग को दिखाते हुए एक वीडियो रिलीज किया है.
यह गाना कमाल खान और लूलिया वंतूर ने गाया है. देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) ने गाना कंपोज किया है. यह गाना अपनी लोकप्रियता के चलते पार्टी सॉन्ग बन गया है. गाने के रिलीज होने के बाद से ही फैंस सलमान और दिशा की सेंसेशनल कैमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं. फैंस को गाने की कोरियोग्राफी भी काफी भा रही है. अपने पसंदीदा सितारे को हिप-हॉप के साथ क्लासिक साउथ-स्टाइल में डांस करते देखना, फैंस के लिए अच्छा अनुभव है. यह एक्टर के पिछले पॉपुलर सॉन्ग की तरह की वायरल हो रहा है. दिशा ने भी अपनी दमदार अदाओं से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है. साथ में, फैंस को एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक लुभा रहा है.
चूंकि सलमान और दिशा ने इस गाने को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, प्रभुदेवा के निर्देशन में कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा उर्फ जानी मास्टर ने कमाल का काम किया है. तीन मिनट की क्लिप में प्रभु और टीम को सलमान और दिशा के साथ रिहर्सल करते हुए दिखाया गया है. गाने की शूटिंग के दौरान सलमान सबके पसंदीदा थे. उन्होंने कहा कि 'सीटी मार' बहुत अच्छे से पिक्चराइज किया गया है. यह सब प्रभु देवा का कमाल है.
कोरियोग्राफर-निर्देशक ने फिर खुलासा किया कि वह चाहते थे कि सलमान और दिशा ऐसे डांस करें, जैसे कि यह एक डांसिंग नंबर है. दिशा के बारे में बात करते हुए, प्रभु ने कहा कि दिशा को डांस करना पसंद है, इसलिए वे चाहती थीं कि दोनों साउथ-स्टाइल और हिप हॉप को साथ में आजमाएं. जबकि दिशा ने खुलासा किया कि वे प्रभु के सामने परफॉर्म करने से डर रही थीं, क्योंकि वे एक लीजेंडरी आर्टिस्ट हैं.
आखिर में, सलमान ने गाने के कंपोजर डीएसपी की काफी तारीफ की. प्रभु ने गाने को लेकर कमेंट किया कि लोग गाने को देखना पसंद करेंगे. प्रभुदेवा ने यह भी खुलासा किया कि दिशा को डंबल की तरह उठाना, सलमान का आइडिया था, जिसे वे गाने में आगे ले आए.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Disha Patani, Salman khan
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 16:21 IST