VIDEO: रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया साहिल शर्मा का पंजाबी सॉन्ग 'बच बच'

इंटरनेट पर अब साहिल शर्मा का ये गाना वायरल हो चुका है (Video Grab Youtube)
साहिल शर्मा (Sahil Sharma) का पहला पंजाबी सॉन्ग 'बच बच' रिलीज हो गया है और रिलीज के साथ यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगा है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 27, 2020, 7:05 PM IST
नई दिल्ली. सिंगर साहिल शर्मा (Sahil Sharma) का पहला पंजाबी सॉन्ग 'बच बच' रिलीज हो गया है और रिलीज के साथ यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगा है. इस गाने का म्यूजिक अरिजीत सिंह और रूप घुमन ने मिलकर तैयार किया है और लिरिक्स भी रूप घुमान का ही है. यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर लगातार अच्छे-अच्छे कमेंट्स भी आ रहे हैं.
काफी पसंद किया जा रहा है सॉन्ग
इंटरनेट पर अब साहिल शर्मा का ये गाना वायरल हो चुका है. लोग इस गाने को बेहद पसंद भी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साहिल शर्मा हमेशा से पंजाबी में कुछ करने की कोशिश करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने पंजाबी में एक गाना बना डाला. आप भी देखिए ये वीडियो-
हाल ही अपने इस गाने को लेकर उन्होंने मीडिया ने बातचीत में कहा था, 'मैं हमेशा पंजाबी भाषा से प्यार करता रहा हूं और उसमें कुछ आजमाना चाहता था. यह हमेशा से मेरा सपना रहा है.' यह गाना वास्तव में साहिल के दिल के काफी करीब है. अपने इस गीत से सफलता से साहिल काफी खुश भी है.
काफी पसंद किया जा रहा है सॉन्ग
इंटरनेट पर अब साहिल शर्मा का ये गाना वायरल हो चुका है. लोग इस गाने को बेहद पसंद भी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साहिल शर्मा हमेशा से पंजाबी में कुछ करने की कोशिश करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने पंजाबी में एक गाना बना डाला. आप भी देखिए ये वीडियो-
हाल ही अपने इस गाने को लेकर उन्होंने मीडिया ने बातचीत में कहा था, 'मैं हमेशा पंजाबी भाषा से प्यार करता रहा हूं और उसमें कुछ आजमाना चाहता था. यह हमेशा से मेरा सपना रहा है.' यह गाना वास्तव में साहिल के दिल के काफी करीब है. अपने इस गीत से सफलता से साहिल काफी खुश भी है.