संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी अगली फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. अब फिल्म से जुड़ा एक नया बीटीएस वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे वे फिल्म में अपने किरदार के लिए खतरनाक रूप में बदले. वे फिल्म में क्रूर जनरल शुद्ध सिंह की भूमिका निभाते दिखेंगे, जिसमें रणबीर कपूर और वाणी कपूर अहम भूमिकाओं में हैं.
वीडियो की शुरुआत निर्देशक करण मल्होत्रा के साथ होती है. उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘जब भी मैं संजय दत्त के साथ काम करता हूं, खासकर अगर यह एक निगेटिव रोल है, तो मेरा सारा पागलपन बाहर आ जाता है. मुझे अपने-आप विचार आने लगते हैं कि कैसे उन्हें सबसे खतरनाक तरीके से पेश किया जाए.’
संजय ने अपने कैरेक्टर के बारे में बताया
फिल्म निर्माता ने कहा कि संजय का चरित्र एक ताकत और सत्ता के नशे में चूर आदमी के बारे में सोचकर लिखा गया था और इसे शुद्ध सिंह नाम देकर सबसे अच्छे तरीके से बयां किया गया है. वीडियो में संजय को फिल्म के बारे में बात करते हुए भी दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि वे निर्देशक के नजरिये के हिसाब से चीजों को करते हैं, साथ ही उसमें अपना भी कुछ जोड़ते हैं.
रणबीर ने एक पिछले वीडियो में निगेटिव रोल को लेकर अपना प्यार जाहिर किया था. उन्होंने कहा था, ‘हम हमेशा हीरो के साथ रहते हैं. मगर हीरो को अपनी वीरता दिखाने के लिए खलनायक नहीं मिलता, तो वह हीरो कैसे होता? मेरा एक सपना है कि एक बार मैं निगेटिव रोल निभाऊं और लोग अपने बच्चों को कहें ‘सो जा, सो जा नहीं तो रणबीर आ जाएगा’.
रणबीर भी कभी निभाना चाहते हैं विलेन का रोल
वे आगे कहते हैं, ‘जैसे-जैसे हमारा सिनेमा विकसित हो रहा है, खलनायक का कैरेक्टर और भी जटिल और दिलचस्प होता जा रहा है. मैं उन बुरे लोगों का इंतजार कर रहा हूं, जिन्हें हम अभी तक नहीं देख पाए हैं और उन एक्टर्स का जो हमें डरा सकेंगे और विलेन की बुराई को फिर से परिभाषित करेंगे. बता दें कि करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ‘शमशेरा’ काजा नाम के काल्पनिक शहर को लेकर है, जहां का क्रूर जनरल शुद्ध सिंह एक योद्धा जनजाति पर जुल्म ढाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sanjay dutt, Shamshera