सपना चौधरी ने नए गाने में डांस मूव्स नहीं अपनी अदाओं से लूटा फैंस का दिल, 'चंद्रवाल' में दिखा अलग ही रूप

(photo credit: screen grab from youtube/Sonotek)
हाल ही में सपना (Sapna Choudhary) का एक नया गाना रिलीज हुआ हैं, जिसमें सपना एक दम अलग और बेहद खूबसूरत अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. यह गाना है 'चंद्रवाल (Chandrawal)', जो 16 जनवरी को ही रिलीज हुआ है और अबतक 213,915 व्यूज मिल चुके हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 20, 2021, 6:11 AM IST
मुंबईः डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी कातिल अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं. उनके डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं. चाहे फिर वह पुराना वीडियो हो या नया, सपना के चाहने वालों के बीच उनके डांस वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. अब हाल ही में सपना का एक नया गाना रिलीज हुआ हैं, जिसमें सपना एक दम अलग और बेहद खूबसूरत अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. यह गाना है 'चंद्रवाल (Chandrawal)', जो 16 जनवरी को ही रिलीज हुआ है और अबतक 213,915 व्यूज मिल चुके हैं.
सपना चौधरी का ये नया गाना उनके फैंस के बीच तहलका मचा रहा है. गाने पर व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. यानी गाने के व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है. देसी क्वीन के इस नए गाने को सोनोटेक नाम के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जो अब यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. गाने का क्रेज सपना चौधरी के फैंस पर साफ देखने को मिल रहा है.
सपना चौधरी के इस हरयाणवी गाने 'चंद्रवाल' को प्रवीण तोशम ने अपनी आवाज दी है. वहीं सपना और सुमित कौशिक इस गाने में धमाल मचाते दिख रहे हैं. गाने में एक बार फिर सपना चौधरी देसी अवतार में नजर आ रही हैं. नये साल पर यह गाना सपना का पहला गाना है जो रिलीज हुआ है. सपना और सुमित कौशिक की जोड़ी गाने में तहलका मचा रही है. सभी को दोनों के बीच की केमेस्ट्री खूब पसंद आ रही है.
सपना चौधरी का ये नया गाना उनके फैंस के बीच तहलका मचा रहा है. गाने पर व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. यानी गाने के व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है. देसी क्वीन के इस नए गाने को सोनोटेक नाम के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जो अब यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. गाने का क्रेज सपना चौधरी के फैंस पर साफ देखने को मिल रहा है.
सपना चौधरी के इस हरयाणवी गाने 'चंद्रवाल' को प्रवीण तोशम ने अपनी आवाज दी है. वहीं सपना और सुमित कौशिक इस गाने में धमाल मचाते दिख रहे हैं. गाने में एक बार फिर सपना चौधरी देसी अवतार में नजर आ रही हैं. नये साल पर यह गाना सपना का पहला गाना है जो रिलीज हुआ है. सपना और सुमित कौशिक की जोड़ी गाने में तहलका मचा रही है. सभी को दोनों के बीच की केमेस्ट्री खूब पसंद आ रही है.