सिद्धार्थ धवन ने 7 साल पहले एक लड़की के लिए लिखा था ये गाना, अब रिलीज किया VIDEO

सिद्धार्थ धवन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है (Video Grab Youtube)
इस गाने में यह दिखाया गया है कि जब किसी को पहली बार किसी लड़की से प्यार होता है तो वह हर समय शरमाते रहता है, वीडियो देखते समय लड़की के बारे में भी सोचता है और लड़की की तस्वीरें देखता रहता है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 23, 2020, 5:54 PM IST
नई दिल्ली. सिद्धार्थ धवन ( Siddharth Dhawan) का एक और पंजाबी सॉन्ग 'जिंद (Jind)' रिलीज हुआ है, जिसे लोग बेहदग पसंद करते हैं. इस गाने के जरिए सिद्धार्थ ने पहले प्यार के एहसास को वीडियो में दर्शाया है. इस गाने में यह दिखाया गया है कि जब किसी को पहली बार किसी लड़की से प्यार होता है तो वह हर समय शरमाते रहता है, वीडियो देखते समय लड़की के बारे में भी सोचता है और लड़की की तस्वीरें देखता रहता है.
सिद्धार्थ ने खुद लिखा गाना
सिद्धार्थ धवन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. सिद्धार्थ ने खुद इस गाने को लिखा है. वह कहते हैं, 'इस गाने को लिखते समय मैं जो सोच रहा था कि वह लड़की कितनी अद्भुत और परिपूर्ण थी, जिसे जानकर मेरा जीवन हर दिन थोड़ा बेहतर हो रहा था और कैसे सब कुछ बहुत अलग और अधिक सुंदर लगने लगा.'
सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'मैंने यह गाना 7 साल पहले एक लड़की के लिए लिखा था, जिस दिन से मैंने पहली बार उसे जिम में देखा था, उसी दिन से मुझे बहुत जादुई या सकारात्मक वाइब मिलने लगा था. धीरे-धीरे और स्थिर होकर, मैंने उससे मिलना शुरू किया और उससे बातें शुरू हुईं. अंत में मैं एक रिश्ते में पड़ गया और पूरी तरह से उस पर फिदा हो गया.'
सिद्धार्थ ने खुद लिखा गाना
सिद्धार्थ धवन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. सिद्धार्थ ने खुद इस गाने को लिखा है. वह कहते हैं, 'इस गाने को लिखते समय मैं जो सोच रहा था कि वह लड़की कितनी अद्भुत और परिपूर्ण थी, जिसे जानकर मेरा जीवन हर दिन थोड़ा बेहतर हो रहा था और कैसे सब कुछ बहुत अलग और अधिक सुंदर लगने लगा.'
सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'मैंने यह गाना 7 साल पहले एक लड़की के लिए लिखा था, जिस दिन से मैंने पहली बार उसे जिम में देखा था, उसी दिन से मुझे बहुत जादुई या सकारात्मक वाइब मिलने लगा था. धीरे-धीरे और स्थिर होकर, मैंने उससे मिलना शुरू किया और उससे बातें शुरू हुईं. अंत में मैं एक रिश्ते में पड़ गया और पूरी तरह से उस पर फिदा हो गया.'