होम /न्यूज /मनोरंजन /Song of the week: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की लव स्टोरी को 735 मिलियन व्यूज, तनिष्क बागची ने यूं बनाया गाने को खास

Song of the week: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की लव स्टोरी को 735 मिलियन व्यूज, तनिष्क बागची ने यूं बनाया गाने को खास

'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ और कियारा करीब आए थे.

'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ और कियारा करीब आए थे.

Sidharth Malhotra & Kiara Advani Song: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी इन दिनों टॉकिंग पॉइंट है. दोनों पर ...अधिक पढ़ें

मुंबई. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का प्यार और शादी इस समय टॉकिंग पॉइंट है. दोनों को फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershah) ही शूटिंग के दौरान प्यार हुआ था और अब यह कपल जिंदगी भर एक दूसरे के साथ रहना चाहता है. इस लवेबल कपल पर फिल्म ‘शेरशाह’ का एक गाना पिक्चराइज किया गया था, ‘रातां लम्बियां…’ (Raataan Lambiyan). यह गाना इतना हिट हुआ कि आज भी इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. आज सॉन्ग ऑफ दि वीक में इसी गाने के बनने की कहानी पर बात करते हैं.

प्यार को दर्शाते हुए इस गाने की शुरुआत में चिट्ठी लिखते हुए कियारा फरवरी की एक तारीख को खास बताती हैं. असल जिंदगी में भी दोनों के लिए फरवरी का महीना ही खास रहने वाला है. ‘प्यार’ को बयां करने के लिए यह गाना एकदम परफेक्ट कहा जा सकता है. यह गाना 30 जुलाई 2021 को प्रीमियर हुआ था. गाने की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि से अब तक 735 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह अब भी जारी है.

" isDesktop="true" id="5324111" >

दो गानों को मिलाया गया…
इस गाने को तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) ने संगीतबद्ध किया है और इसका मूल क्रिएशन भी उन्हीं का है. साथ ही गाने के बोल भी तनिष्क के ही लिखे हुए हैं. प्यार भरे इस गीत को जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) और असीस कौर (Asees Kaur) ने अपनी आवाज से और खास बना दिया है. तनिष्क के कॅरियर के लिए यह गाना मील के पत्थर की तरह है. अपने एक इंटरव्यू में तनिष्क ने इस गाने की कहानी बताई थी. तनिष्क का कहना था, ‘फिल्म का हर गाना खास है और ‘रातां लम्बियां’ मेरा पसंदीदा है. यह दो गाने थे, जिन्हें मैंने मिक्स करके बनाया था. जब गाने को मैंने सबको सुनाया तो सभी को यह तुरंत पसंद आ गया था. जब यह गाना सामने आया तो इसने इतिहास रच दिया.’

Song of the week: पैरों में चुभे पत्थर; भीग-भीगकर रवीना टंडन को चढ़ा बुखार, अलका याग्निक ने बना दिया यादगार

गाने में कियारा और सिद्धार्थ की खास कैमिस्ट्री दिख रही है. दोनों सितारों के कॅरियर और पर्सनल लाइफ में भी यह गाना अब खास बन चुका है.

Tags: Jubin Nautiyal Songs, Kiara Advani, Sidharth Malhotra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें