फिल्म 'हकीकत' में धर्मेंद्र के साथ बलराज साहनी भी थे. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मुंबई. साल 1964 में आई फिल्म ‘हकीकत’ (Haqeeqat) भारत-चीन युद्ध पर बनी अब तक की सबसे सफल फिल्मों से एक है. यह फिल उस वक्त की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra), बलराज साहनी, विजय आनंद, और प्रिया राजवंश से दिग्गज कलाार थे. फिल्म को चेतन आनंद ने डायरेक्ट किया था. चेतन ने इस फिल्म को लद्दाख में तैनात जवानों और तात्कालिक प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को समर्पित किया यह फिल्म लद्धाख में हुए चीन और भारत युद्ध से इंस्पायर थी. फिल्म जितनी हिट थी, इसके गाने भी उतने ही सुपरहिट हुए थे. फिल्म के एक गाने को भारत का दूसरा राष्ट्रीय गान भी कहा जाने लगा था.
फिल्म के इस गाने का नाम ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ (Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyon) है. साल 1964 में लिखा गया ये गाना आज भी लोगों की जुबां पर हैं. फिल्म के इस गाने को मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी. गाने के विजुअल और मो. रफी की आवाज, इसे देखने और सुनने वालों की आंखों में आज भी पानी ला देते हैं. रफी साहब ने इसे पूरे दिल से गाया था. इसका म्यूजिक मदन मोहन ने दिया था.
मदन मोहन (Madan Mohan) बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर माने जाते हैं. गाने के बोल कैफी आजमी ने लिखे थे, जो उस दौर में अपनी तेज कलम और शायरी के लिए जाने जाते थे. वे एक कवि और गीतकार भी थे. लेकिन मोहम्मद रफी (Md. Rafi) की आवाज ने इस गाने को देशभक्ति का पर्याय बना दिया. 26 जनवरी हो या 15 अगस्त, सेना दिवस हो या अन्य देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम इस गाने का बजना तय है.
यहां देखिए ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ सॉन्ग-
इतना ही नहीं, देश में होने वाले चुनावों में भी प्रचार के बीच इस गाने को बजाया जाता है. यह गाना न जाने कितनी बार अलग-अलग यूट्यूब चैनल्स पर जारी हो चुका है. इसे अलग-अलग यूट्यूब चैनल्स और म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर करोड़ों बार सुना जा चुका है. इस गाने की व्यूज और सुनने की बात की जाए, तो यह एक रिकॉर्ड तोड़ गाना है. इसकी गिनती भी नहीं की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood movies, Song