'भाभी जी घर पर हैं' की पुरानी 'गोरी मेम' ने दीपिका पादुकोण के गाने पर किया जबरदस्त डांस, 'घूमर' से किया सबको हैरान

सौम्या टंडन (फोटो साभारः Youtube/ Saumya Tandon Official Channel)
टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) से घर-घर लोकप्रिय होने वालीं सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक डांस वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह बेहतरीन हावभाव के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: February 9, 2021, 8:29 PM IST
मुंबई: पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) की पूर्व एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) को तो आप जानते ही होंगे. हालांकि उन्हें यह शो छोड़े कुछ ही समय हुआ है, पर इससे उनकी पॉपुलैरिटी पर कोई असर नहीं पड़ा है. सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' में अनिता नारायण मिश्रा का किरदार निभा कर सभी के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी. इसमें वह विभूति नायारण की पत्नी के रोल में नजर आई थीं. आजकल सोशल मीडिया पर उनका एक डांस वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इस वीडियो में सौम्या फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmavat) के मशहूर गाने घूमर पर डांस करती नजर आ रही हैं. सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस डांस का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में आप सौम्या के बेहतरीन हावभाव के साथ शानदार डांस देख सकते हैं. इस वीडियो को कुछ ही दिनों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 23 जनवरी को यह पोस्ट किया गया था. अब तक इस वीडियो को 25 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. बता दें ‘पद्मावत’ फिल्म में यह गाना दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर फिल्माया गया था. तब दीपिका का घूमर डांस काफी लोकप्रिय हुआ था. आप भी देखें उनका ये डांस...
करियर की बात करें तो सौम्या टंडन (Saumya Tandon) पहली बार टीवी शो 'ऐसा देश है मेरा' में नजर आई थीं. इसके बाद सौम्या 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी', 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन', 'मल्लिका-ए-किचन ऑन एयर' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे शो का भी हिस्सा रही हैं. इसके अलावा सौम्या 2008 में आई डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की सुपरहिट फिल्म 'जब वी मेट' (Jab We Met) में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.
इस वीडियो में सौम्या फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmavat) के मशहूर गाने घूमर पर डांस करती नजर आ रही हैं. सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस डांस का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में आप सौम्या के बेहतरीन हावभाव के साथ शानदार डांस देख सकते हैं. इस वीडियो को कुछ ही दिनों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 23 जनवरी को यह पोस्ट किया गया था. अब तक इस वीडियो को 25 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. बता दें ‘पद्मावत’ फिल्म में यह गाना दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर फिल्माया गया था. तब दीपिका का घूमर डांस काफी लोकप्रिय हुआ था. आप भी देखें उनका ये डांस...