आज 'घनी कूल छोरी' (Ghani Cool Chori) गाने को रिलीज कर दिया गया है. साभार: Youtube
मुंबई: एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) का ‘घनी कूल छोरी’ (Ghani Cool Chori) गाने का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग के टीजर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया था. आज इस गाने को रिलीज कर दिया गया है. इस सॉन्ग के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. चूंकि ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) एक पारंपरिक गुजराती फिल्म है, इसलिए नवरात्रि उत्सव के मौके पर इस गाने को आना तो लाजमी था.
‘घनी कूल छोरी’ (Ghani Cool Chori) गाने को पूरी तरह गुजराती स्टाइल में शूट किया गया है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इस सॉन्ग में घाघरा चोली पहन पूरी तरह से गरबा के मूड में दिखाई दे रही हैं. जाहिर है, इस नवरात्रि पर हर जगह तापसी के इस गाने की धूम मचने वाली है. ‘घनी कूल छोरी’ गाने में तापसी अपने ऑन-स्क्रीन प्रेम रुचि प्रियांशु के साथ जमकर डांस करते दिखाई दे रही हैं. इस गाने के टीजर ने दर्शकों और प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया था. गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और इसे यूट्यूब पर अब तक (खबर लिखने तक) 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यहां देखें वीडियो.
अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi ) द्वारा कंहोज और भूमि त्रिवेदी (Bhoomi Trivedi) द्वारा गाया गया इस हाई ऑन एनर्जी फेस्टिव डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना बजते ही दर्शकों का ध्यान अपनी और खींच लेता है और आपको बांधे रखता है. वहीं अगर फिल्म की बत करें तो यह मूवी 5 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज होगी. फिल्म में एथलीट के जेंडर टेस्ट को लेकर सवाल उठाए गए हैं. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी सराहा और लोगों को उम्मीद है कि फिल्म भी शानदार होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rashmi Rocket, Taapsee Pannu