होम /न्यूज /मनोरंजन /अरमान मलिक ने गुपचुप की तीसरी शादी! गुस्से में लाल हुईं दोनों प्रेग्नेंट बीवियां, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

अरमान मलिक ने गुपचुप की तीसरी शादी! गुस्से में लाल हुईं दोनों प्रेग्नेंट बीवियां, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

अरमान मलिक ने अपनी तीसरी पत्नी को पायल और कृतिका से इंट्रोड्यूस करवाया. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

अरमान मलिक ने अपनी तीसरी पत्नी को पायल और कृतिका से इंट्रोड्यूस करवाया. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

Youtuber Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक ने तीसरी शादी कर ली. उनकी तीसरी पत्नी पहले दोनों पत्नियों- पायल मलिक (Payal ...अधिक पढ़ें

मुंबई. यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) अपने वीडियोज के साथ-साथ दो पत्नियों- पायल मलिक और कृतिका मलिक (Kritika Malik) की वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल में, अरमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों पत्नियों की बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर की थीं. उनकी दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हुई थीं, जिसकी वजह से पूरी मलिक फैमिली खूब ट्रोल हुई थीं. दोनों पत्नियों की प्रेग्नेंसी के बीच अरमान ने तीसरी शादी कर ली है? इसका एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो से तस्वीरें निकालकर भी शेयर कर रहे हैं. तस्वीरों में अरमान और उनकी तीसरी पत्नी को गले वरमाला पहने हुए देखा जा सकता है.

अरमान मलिक (Armaan Malik Wives) की तीसरी पत्नी का नाम लक्ष्य है. अरमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अपनी तीसरी पत्नी को दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों से इंट्रोड्यूस करवाते हुए नजर आते हैं. अरमान की तीसरी पत्नी को देख दोनों पत्नियां लड़ना शुरू करती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पायल और कृतिका इवनिंग वॉक कर घर पर आती हैं. वह सोफे पर बैठकर आराम करती हैं. तभी दरवाजे की घंटी बजती है.

अरमान मलिक ने शेयर की दो प्रेग्नेंट पत्नियों संग तस्वीर, तो भड़के नेटिजंस ने लगा दी यूट्यूबर की क्लास

कृतिका मलिक जाकर दरवाजा खोलती हैं. अरमान वरमाला पहने हुए घर में एंट्री करते हैं और कृतिका और पायल को आंखें बंद करने के लिए कहते हैं. दोनों पत्नियों को कुछ समझ नहीं आता. फिर अरमान लक्ष्य का हाथ पकड़ घर में लाते हैं और पायल-कृतिका से मिलवाते हुए कहते हैं कि उन्होंने शादी कर ली है. लक्ष्य, अरमान की दोनों पत्नियों के पैर छूती हैं. लेकिन पायल और कृतिका बुरी तरह भड़क जाती हैं.

" isDesktop="true" id="5323177" >

दोनों पत्नियों ने अरमान मलिक को दो पुलिस की धमकी

कृतिका, अरमान की तीसरी पत्नी की चोटी पकड़ते हुए मारने की धमकी देती हैं. अरमान कहते हैं कि वो दोनों की सेवा करेगी. लेकिन पायल कृतिका पर भी भड़क जाती हैं. कृतिका, लक्ष्य का समान बाहर की तरफ ले जाती हैं. अरमान लक्ष्य से पायल और कृतिका को गिफ्ट के तौर पर रिंग देने के लिए कहते हैं, लेकिन दोनों पत्नियां बुरी तरह से गुस्सा होती हैं. पुलिस को बुलाने की धमकी देती हैं. पायल कहती हैं कि उनका बीपी लो हो रहा है. फिर भी वह लक्ष्य को हाथ पकड़कर बाहर करती हैं.

कृतिका और पायल मलिक ने उठाई चप्पल

अरमान मलिक उन्हें बताते हैं कि यह एक प्रैंक लेकिन इसके बाद भी पायल मलिक और कृतिका मलिक, अरमान और लक्ष्य को मारने की धमकी देते हैं. कृतिका फिर से हाथ में चप्पल उठाकर मारने की धमकी देती हैं. उन्हें बहुत मुश्किल से विश्वास होता है कि अरमान उनके साथ प्रैंक कर रहे थे.

Tags: Social Viral

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें