Bada Mangal 2024: 27 या 28 मई, जानिए कब है साल 2024 का पहला बड़ा मंगल; शुभ मुहूर्त और पूजा विधि भी
Last Updated:
Bada Mangal 2024: लोकल 18 के साथ खास बातचीत में पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, 22 मई की शाम की 6:48 मिनट पर पूर्णिमा तिथि आरंभ होगी, जो 23 मई शाम में 7:23 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. इसलिए ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष का आरंभ 24 मई से होगा. ऐसे में 28 मई को पहला बड़ा मंगल आएगा.
ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश: हमारे सनातन धर्म में सभी तीज, त्योहार व व्रत बेहद खास माने जाते हैं. हिंदू धर्म में भगवान हनुमान की पूजा का भी बड़ा विशेष महत्व है. उन्हें भगवान शिव के 11वें अवतार के रूप में पूजा जाता है. वहीं हफ्ते का दूसरा दिन यानी मंगलवार का दिन भी संकट मोचन हनुमान जी को समर्पित है. मंगलवार के दिन विशेष रूप से बजरंगबली की पूजा की जाती है. इसमें ज्येष्ठ महीने के मंगलवार विशेष हैं, जिसे बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है.
जानें साल का पहला बड़ा मंगल कब?
लोकल 18 के साथ खास बातचीत में उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित श्री सच्चा अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, 22 मई की शाम की 6:48 मिनट पर पूर्णिमा तिथि आरंभ होगी, जो 23 मई शाम में 7:23 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. इसलिए ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष का आरंभ 24 मई से होगा. ऐसे में 28 मई को पहला बड़ा मंगल आएगा. मई महीने में चार बड़े मंगल पड़ रहे हैं. चारों ही बड़े मंगलवार हनुमान जी को समर्पित हैं. माना जाता है कि बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करने वाले लोगों की रक्षा स्वयं हनुमान जी करते हैं. इसे बुढ़वा मंगल कहा जाता है.
लोकल 18 के साथ खास बातचीत में उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित श्री सच्चा अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, 22 मई की शाम की 6:48 मिनट पर पूर्णिमा तिथि आरंभ होगी, जो 23 मई शाम में 7:23 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. इसलिए ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष का आरंभ 24 मई से होगा. ऐसे में 28 मई को पहला बड़ा मंगल आएगा. मई महीने में चार बड़े मंगल पड़ रहे हैं. चारों ही बड़े मंगलवार हनुमान जी को समर्पित हैं. माना जाता है कि बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करने वाले लोगों की रक्षा स्वयं हनुमान जी करते हैं. इसे बुढ़वा मंगल कहा जाता है.
बड़ा मंगल के दिन इस विधि से करें पूजा
पुजारी शुभम ने बताया कि बड़ा मंगल के दिन सभी को प्रात: काल जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करना चाहिए. इसके बाद विधि विधान से मंदिर में चौकी के ऊपर हनुमान जी का चित्र या कोई मूर्ति रखकर पूजा करें. साथ ही हनुमान चालीसा का जाप करें. इसके बाद लाल रंग के फूल, लाल रंग के वस्त्र, लाल रंग के फल, बूंदी, सिंदूर आदि चढ़ाएं. उसके साथ ही उन्हें चोला और गुड़-चना अर्पित करें.
पुजारी शुभम ने बताया कि बड़ा मंगल के दिन सभी को प्रात: काल जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करना चाहिए. इसके बाद विधि विधान से मंदिर में चौकी के ऊपर हनुमान जी का चित्र या कोई मूर्ति रखकर पूजा करें. साथ ही हनुमान चालीसा का जाप करें. इसके बाद लाल रंग के फूल, लाल रंग के वस्त्र, लाल रंग के फल, बूंदी, सिंदूर आदि चढ़ाएं. उसके साथ ही उन्हें चोला और गुड़-चना अर्पित करें.
About the Author
Rohit rajput
creating innovative news content for Digital and Social Media. More then 8 years of experience in the field of Journalism, Diploma of Journalism from Rajendra Prasad Institute of Communication and Management, ...और पढ़ें
creating innovative news content for Digital and Social Media. More then 8 years of experience in the field of Journalism, Diploma of Journalism from Rajendra Prasad Institute of Communication and Management, ... और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
और पढ़ें