गुजरात में कोरोना के 298 नए मामले, 406 मरीज हुए ठीक, 1 की मौत

गुजरात में अब 3,341 मरीजों का इलाज चल रहा है. (Pic- AP)
Gujarat Coronavirus: विभाग ने कहा कि दिन में कुल 406 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे गुजरात में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,54,109 तक पहुंच गई.
- News18Hindi
- Last Updated: February 2, 2021, 11:09 AM IST
अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 298 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,61,838 हो गई, जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण से मौत खेड़ा जिले में हुई है. इसी के साथ गुजरात में मृतकों की कुल संख्या अब 4,388 हो गई है.
विभाग ने कहा कि दिन में कुल 406 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे गुजरात में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,54,109 तक पहुंच गई. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.05 प्रतिशत है.
गुजरात में अब 3,341 मरीजों का इलाज चल रहा है और उनमें से 30 वेंटिलेटर पर हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात में 807 बूथों पर सोमवार को कोविड-19 के लिए कुल 34,440 लोगों को टीका लगाया गया. 16 जनवरी से अब तक 3,51,904 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.
केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में, एक और व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,363 हो गई. अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 3,370 मामले हैं, जिसमें से अब पांच मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक दो मौतें हुई हैं.
विभाग ने कहा कि दिन में कुल 406 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे गुजरात में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,54,109 तक पहुंच गई. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.05 प्रतिशत है.
गुजरात में अब 3,341 मरीजों का इलाज चल रहा है और उनमें से 30 वेंटिलेटर पर हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात में 807 बूथों पर सोमवार को कोविड-19 के लिए कुल 34,440 लोगों को टीका लगाया गया. 16 जनवरी से अब तक 3,51,904 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.