गुजरात में कोरोना वायरस के 799 नए मामले, 7 लोगों की मौत

गुजरात में बढ़े कोरोना केस. (Pic- AP)
Coronavirus in Gujarat: गुजरात में संक्रमण के कुल मामले 2,44,258 हो गए हैं जबकि जानलेवा विषाणु 4,302 लोगों की जान ले चुका है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 31, 2020, 10:14 AM IST
अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में बुधवार को 799 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus) पाया गया जबकि इस संक्रामक रोग के कारण सात और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में संक्रमण के कुल मामले 2,44,258 हो गए हैं जबकि जानलेवा विषाणु 4,302 लोगों की जान ले चुका है.
विभाग ने बताया कि बुधवार को 834 मरीजों ने संक्रमण को मात दी. इसी के साथ कुल 2,29,977 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उसमें बताया गया है कि राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.15 प्रतिशत है. राज्य में 9,979 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं.
वहीं बता दें कि देश भी गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,821 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड 19 से 299 लोगों की जान गई है. इसी अवधि में भारत में 26,139 लोग कोरोना वायरस सं ठीक हुए है.
देश के गुरुवार को कुल कोरोना केस अब 1,02,66,674 हो गए हैं. देश में अभी सक्रिय कोरोना केस की संख्या 2,57,656 है. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 1,48,738 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 98,60,280 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को सभी राज्यों को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने सभी राज्यों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि नए साल के जश्न के रूप में होने वाले उन समारोहों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, जो कोरोना वायरस के तीव्र प्रसार में मददगार हो सकते हैं. पत्र में यह भी कहा गया है कि उन जगहों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए, जहां भीड़ एकत्र हो रही हो.
विभाग ने बताया कि बुधवार को 834 मरीजों ने संक्रमण को मात दी. इसी के साथ कुल 2,29,977 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उसमें बताया गया है कि राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.15 प्रतिशत है. राज्य में 9,979 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं.
वहीं बता दें कि देश भी गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,821 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड 19 से 299 लोगों की जान गई है. इसी अवधि में भारत में 26,139 लोग कोरोना वायरस सं ठीक हुए है.
देश के गुरुवार को कुल कोरोना केस अब 1,02,66,674 हो गए हैं. देश में अभी सक्रिय कोरोना केस की संख्या 2,57,656 है. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 1,48,738 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 98,60,280 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को सभी राज्यों को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने सभी राज्यों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि नए साल के जश्न के रूप में होने वाले उन समारोहों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, जो कोरोना वायरस के तीव्र प्रसार में मददगार हो सकते हैं. पत्र में यह भी कहा गया है कि उन जगहों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए, जहां भीड़ एकत्र हो रही हो.