गुजरात रैली में संबोधन के दौरान पीएम मोदी. (फोटो-ANI)
हिम्मतनगर (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के लंबे समय तक रहे शासन का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए गुजरात के लोगों से अपील की कि वे राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में बरकरार रखें और देश की स्वतंत्रता के बाद की गई ‘‘गलती’’ को नहीं दोहराएं. मोदी ने कहा कि भारत जब आज से 25 साल बाद स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, तो ऐसे में देश की मजबूत नींव रखने के लिए भाजपा की सरकार आवश्यक है.
मोदी ने साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह चुनाव यहां सिर्फ पांच साल की सरकार बनाने के लिए नहीं है. देश ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं. आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि भारत आज से 25 साल बाद कहां होगा. यह चुनाव एक ऐसी सरकार बनाने के बारे में है जो अगले 25 वर्ष के लिए देश की नींव को मजबूत करे.’
ये भी पढ़ें- 2 मुस्लिम लड़कियों ने स्वीकारा हिंदू धर्म, आश्रम में लिए सात फेरे; बोलीं- मांग में सिंदूर पसंद
राज्य की कुल 182 सीट में से हिम्मतनगर समेत 93 सीट पर दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को मतदान होगा. उन्होंने कहा, ‘हर कोई कहता है कि अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते, तो भारत एक अलग दिशा में आगे बढ़ रहा होता. हमने सुधार पहले से ही शुरू कर दिया है और इतनी मेहनत के साथ देश को सही दिशा दी है. इसलिए हम भारत की स्वतंत्रता के समय की गई गलती को फिर से नहीं दोहरा सकते.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अगले 25 वर्ष में गुजरात को विकसित देशों की श्रेणी में लाना चाहते हैं. मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लोग भले ही गुजरात का दूध पीते हैं और यहां का नमक खाते हैं, लेकिन वे यहां आने के बाद अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
.
Tags: Assembly election, BJP, Gujarat Elections, Narendra modi
The Kerala Story पर Kamal Haasan का नया बयान, 32000 गर्ल्स को इस्लाम में बदलने के दावे पर भड़के, बैन पर कहा..
अब अमेरिका में 'द केरल स्टोरी' का डंका, लोगों में भारत से ज्यादा क्रेज, खास तैयारी कर फिल्म देखने पहुंच रहे लोग
WTC Final: 7 जून की तारीख बड़े खतरे से कम नहीं, गावस्कर ने वर्ल्ड कप में लंका लगाई, रोहित कैसे बचेंगे?