अहमदाबाद. आयकर विभाग ने गुरुवार की सुबह गुजरात के अहमदाबाद में एशियन ग्रेनिटो इंडिया के परिसरों में छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक कंपनी के 35-40 परिसरों में आयकर विभाग की छापेमारी जारी थी. एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड, कमलेश पटेल के स्वामित्व वाली भारत की सबसे बड़ी लक्जरी सर्फेस और बाथवेयर सॉल्यूशंस ब्रांड में से एक है. सूत्रों का कहना है कि एशियन ग्रेनिटो के अलावा एक रियल एस्टेट फर्म और एक महिला के घर पर भी छापेमारी की जा रही है.
यह छापेमारी क्यों की जा रही है? इस बारे में अब तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. छापेमारी की खबरों के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है. एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले कंपनी ने गुजरात के मोरबी में अपने सभी तीन ग्रीनफील्ड संयंत्रों के लिए भूमि अधिग्रहण किया था. एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने इन पर निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बनाई है.
Income Tax raids are underway at 35-40 premises in Gujarat. Raids are being conducted at premises of Asian Granito India: Sources
— ANI (@ANI) May 26, 2022
बड़ी संख्या में आईटी अधिकारी कर रहे हैं जांच
सूत्रों के मुताबिक, मोरबी में कंपनी के ज्वाइंट वेंचर की भी आयकर विभाग ने जांच की है. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में आयकर विभाग के करीब 2 सौ अधिकारी शामिल हुए हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस सुरक्षा की भी व्यवस्था रखी गई है.
छापेमारी के बाद शेयरों में गिरावट
एशियन ग्रेनिटो के शेयर इस साल अबतक 53 फीसदी से अधिक गिर चुके हैं. वहीं एक साल में 60 फीसदी की गिरावट देखी गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, साल के पहले तिमाही में (मार्च तक) कंपनी ने अपनी आय में 10 फीसदी के साथ 480 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की थी, जबकि कंपनी के शुद्ध लाभ में 32 फीसदी की गिरावट हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Income tax
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?