झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बीएपीएस के महंत स्वामी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.
नई दिल्ली. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुजरात के सारणपुर स्थिति बीएपीएस के मंदिर पहुंचे और स्वामी नारायण मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद बीएपीएस के महंत स्वामी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. मंदिर में राज्यपाल हार पहनाकर स्वागत किया गया.
बीएपीएस के संत स्वामी तीर्थस्वरूप दास ने बताया कि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सारणपुर मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर का भ्रमण किया और भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए. यहां पर राज्यपाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. उन्होंने ने महंत स्वामी महराज से मुलाकात की. महंत स्वामी महाराज ने राज्यपाल को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया. इस दौरान राज्यपाल ने महंत स्वामी जी के साथ सत्संग भी किया. इस अवसर पर मंदिर के वरिष्ठ संत मौजूद रहे.
.
Tags: Gujrat news, Jharkhand New