होम /न्यूज /gujarat /भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बनेंगे गुजरात के CM, विधायक दल की बैठक में नाम पर मुहर; 12 दिसंबर को लेंगे शपथ

भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बनेंगे गुजरात के CM, विधायक दल की बैठक में नाम पर मुहर; 12 दिसंबर को लेंगे शपथ

भूपेंद्र पटेल एक बार फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं  (न्‍यूज18 हिन्‍दी/फाइल फोटो)

भूपेंद्र पटेल एक बार फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं (न्‍यूज18 हिन्‍दी/फाइल फोटो)

Gujarat New CM Bhupendra Patel: गुजरात में आज यानी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक ...अधिक पढ़ें

गांधीनगर: गुजरात चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने कन्फर्म कर दिया है कि भूपेन्द्र पटेल ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. गांधीनगर में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में आम सहमति से भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी. अब भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 12 दिसंबर को सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा पहले ही हो चुकी है.

दरअसल, गुजरात में आज यानी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई, जिसमें विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया गया. यह बैठक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम’ में हुई और विधायकों ने आम सहमति से भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगा दी. भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा बैठक में मौजूद थे. इससे पहले 60 साल के भूपेंद्र पटेल ने राज्य में नई सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. भाजपा ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है.

यहां बताना जरूरी है कि नए नेता के चुनाव के लिए बैठक महज औपचारिकता भर थी, क्योंकि पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि अहमदाबाद जिले में घाटलोढिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीतने वाले पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे. भूपेंद्र पटेल ने पिछले सात सितंबर में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का स्थान लिया था. खुद सीआर पाटिल ने इसकी पुष्टि की थी.

भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की है कि नई सरकार का शपथग्रहण 12 दिसंबर को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे. भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा की 156 सीट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने पहले घोषणा की थी कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नयी सरकार का शपथग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा.

Tags: Assembly election, Bhupendra Patel, Chief Minister Bhupendra Patel, Gujarat, Gujarat Assembly Election

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें