कांग्रेस प्रत्याशी कांति खराड़ी को गुजरात पुलिस जंगल से निकाल लाई है. (फोटो-ANI)
बनासकांठा. गुजरात में दांता विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक कांति खराड़ी करीब ढाई घंटे बाद सुरक्षित मिल गए हैं. कांति खराड़ी ने बीजेपी उम्मीदवार लाधू पारघी और एलके बारड, वदन सिंह पर तलवार से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. कांतिभाई का कहना है कि जब उनकी गाड़ी बामोदरा से गुजर रही थी, तभी भाजपा उम्मीदवार ने उनके रास्ते में रोड़े डालने की कोशिश की और उनका रास्ता रोका, उन्होंने वहां से जब गाड़ी मुड़वाई तो हमला करने वालों की संख्या और भी बढ़ गई, सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए अलग-अलग जगह भागना शुरू कर दिए. भागने की वजह से कांति खराड़ी को पैर और पेट में चोटें आईं हैं.
दांता के कांग्रेस प्रमुख जाकिर अथानिया ने कहा, ‘मैं और कांति खराड़ी रात में राउंड के लिए निकले थे, हमने देखा कि बामोदरा रास्ते पर भाजपा उम्मीदवार लाधु पारघी ने कुछ चीजें रखी हुई थी, इसलिए हमारे विधायक ने गाड़ी को मुड़वाया, तभी 5 लोग आए और हमारी गाड़ी पर पत्थर फेंकने लगे. जो गाड़ी हमारे आगे चल रही थी, उस गाड़ी को लाधू पारघी की इनोवा कार ने टक्कर मारी. उसके बाद हम सब जंगल की ओर भागने लगे. हमारे साथ जो लोग थे, वह भी अपनी जान बचाकर जंगलों में करीब 15 से 20 किलोमीटर तक भागे. मैं यह कहना चाहता हूं कि यह लोकशाही है या गुंडाराज है? इस तरह से तलवार लेकर हमारे ऊपर हमला करना लोकशाही का खून है.’
कांति खराड़ी ने इस हमले के लिए चुनाव अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि, ‘मैंने चार दिन पहले ही चिट्ठी लिखी थी, जिसपर कोई कार्यवाई नहीं की गई, अगर कोई एक्शन लिया जाता तो यह हमला नहीं होता. खराड़ी ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार ने पहले भी कहा था कि कांग्रेस विधायक उनके इलाके में प्रचार-प्रसार न करने आए.’
कांति खराड़ी ने बताया कि, ‘रात के अंधेरे में करीब 15 किलोमीटर तक भागकर हमने अपनी जान बचाई, मुझे नहीं मालूम की मैं कितना भागा, लेकिन नदियां, चट्टाने, पहाड़ और खेतों में रात के अंधेरे में बस भागा.’ कांति खराड़ी ने बताया कि कांग्रेस विधायक के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग दांता में जुटे हुए हैं. वह पिछले 10 साल से कांग्रेस के विधायक हैं. दांता पुलिस विधायक को जंगल से ढूंढ़कर दांता लेकर आई है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Congress, Gujarat Assembly Elections
मरने के बाद भी जिंदा रहती है डेड बॉडी, दिमाग भी करता है काम, जानिए मौत के बाद क्या-क्या होते हैं बदलाव!
Income Tax Rebate: देश के 50% करदाताओं को बड़ी राहत, 7 लाख की कमाई तक No Tax, देखें नई टैक्स दरें
Honeymoon Destinations: हनीमून के लिए बेस्ट हैं अल्मोड़ा की ये डेस्टिनेशन, बर्फबारी बना देगी ट्रिप को यादगार