गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद एग्जिट पोल के अनुमान आने शुरू हो गए हैं.
नई दिल्ली. गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई है. पहले चरण में जहां 60 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े थे, वहीं विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 58 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए हैं. दूसरे चरण के मतदान के बाद विभिन्न सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुमान आ गए हैं. सभी सर्वेक्षणों में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के तमाम दावों के बावजूद पार्टी का प्रदर्शन सुधरा नहीं है. एग्जिट पोलों के महापोल में कांग्रेस पार्टी भाजपा के मुकाबले पिछड़ती नजर आ रही है.
गुजरात चुनाव में बड़े-बड़े दावों के साथ उतरी आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन भी एग्जिट पोलों के अनुमान के मुताबिक निराशाजनक ही रहा है. विभिन्न सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बमुश्किल 10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. एग्जिट पोल के आंकड़ों पर गौर करें तो रिपब्लिक न्यूज के एग्जिट पोल में भाजपा को गुजरात में पूर्ण बहुमत के आसार नजर आ रहे हैं. इसके मुताबिक पार्टी को राज्य में 128 से 148 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस पार्टी महज 30 से 42 सीटों तक सिमटती नजर आ रही है. इसके अलावा आप को 2 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है.
विभिन्न सर्वे एजेंसियों के अनुमान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exit Poll 2022, Gujarat Assembly Election
डीपनेक ड्रेस में फेमस एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया फिगर, PICS से नहीं हटी फैंस की नजर, दिलकश अदाएं देख हुए मदहोश
5 महीने धूप तक से रहा दूर, धोनी से ले चुका है पंगा, दिग्गज अब भारत को जीत दिलाकर ही मानेगा
टीचर की दोनों किडनी खराब, डॉक्टर बोले- अब चंद दिनों के मेहमान, फिर भी छात्रों को रोज पढ़ाने आते हैं स्कूल