Gujarat Election 2022 Voting LIVE: दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 832 अन्य प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे, जिन्होंने अहमदाबाद के विभिन्न बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए सोमवार को शाम 5 बजते ही मतदान समाप्त हो गया. दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 832 अन्य प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है. दोनों चरणों को मिलाकर कुल 1621 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई है. दूसरे चरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे, जिन्होंने अहमदाबाद के विभिन्न बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में गांधीनगर के पास रायसन गांव में सोमवार को वोट डाला.
अधिक पढ़ें ...गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 3 बजे तक 50.51 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई उनके बारे में बात करते हुए भावुक हो गए, जो आज उनसे मिलने गए थे. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद केंद्र ने जिस तरह का काम किया है, उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते. मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए.
#WATCH | PM Modi’s brother Somabhai Modi gets emotional as he talks about PM who visited him earlier today
People cannot ignore the kind of work Centre has done after 2014. I asked him (PM Modi) that he works a lot for the country, he should take some rest as well: Somabhai Modi pic.twitter.com/3SrGMj6A6O
— ANI (@ANI) December 5, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Former Indian Cricketer Nayan Mongia casts his vote for the second phase of #GujaratAssemblyPolls at a polling booth in Vadodara pic.twitter.com/S1zsIvaoMX
— ANI (@ANI) December 5, 2022
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदन गढ़वी ने वोट डालने के बाद मीडिया से कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें. आप जिसे चाहें चुन लें लेकिन आप राजनीतिक नेताओं से जवाब तभी मांग पाएंगे जब आप वोट देंगे. मुझे उम्मीद है कि हम पहले चरण की 89 सीटों में से 51 प्लस और दूसरे चरण में 52 प्लस सीटें जीतेंगे.
I appeal to people to step go to polling stations and vote. Choose whoever you want but you will be able to demand answers from political leaders only if you vote. I expect AAP to win 51 plus out of 89 seats in the first phase & 52 plus seats in the second phase: Isudan Gadhvi pic.twitter.com/sIjAxImzgz
— ANI (@ANI) December 5, 2022
शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, ‘सोनिया गांधी ने कहा था कि अहमद पटेल की जगह कोई नहीं ले सकता और हम हमेशा उनकी कमी महसूस करेंगे. इन चुनावों में हमें उनकी कमी महसूस हुई. लेकिन लोगों ने अहमद पटेल को राज्यसभा चुनाव में हराने के लिए बीजेपी द्वारा अपनाई गई रणनीति को देखा और वे भूले नहीं हैं. उनको श्रद्धांजलि के तौर पर वे बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे.’
Sonia Gandhi had said nobody can replace Ahmed Patel&we’ll always feel his absence. In these polls, we felt his absence. But people saw the tactics BJP had used to defeat Ahmed Patel & they haven’t forgotten. They’ll vote against BJP as tribute: Shaktisinh Gohil#GujaratElection pic.twitter.com/QZqtOsDFac
— ANI (@ANI) December 5, 2022
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, अगर अब भी कोई लहर है, तो यहां डेरा डालने की क्या जरूरत है? अहमदाबाद में, लोग ट्रेनों और उड़ानों से चूक गए और अस्पतालों तक नहीं पहुंच सके क्योंकि पीएम मोदी ने 35 किमी लंबा रोड शो किया था. मनमोहन सिंह पंजाब जाते थे, 1-2 जनसभाएं करते थे और कांग्रेस सत्ता में आती थी. कोई लहर नहीं है.
If there’s still a wave, what’s the need to camp here? In Ahmedabad, people missed trains & flights and couldn’t reach hospitals as PM Modi had 35 km long road shows. Manmohan Singh used to go to Punjab, do 1-2 public rallies & Cong used to come to power. There’s no wave: S Gohil pic.twitter.com/vMj26Yc3ot
— ANI (@ANI) December 5, 2022
पुलिस ने आणंद में अंकलाव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केशवपुरा मतदान केंद्र पर स्थिति को नियंत्रण में किया, जहां मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कथित तौर पर हाथापाई हुई.
#GujaratAssemblyPolls | Police bring the situation under control at Keshavpura polling station under Anklav assembly constituency in Anand where a scuffle between BJP and Congress workers reportedly took place during polling. pic.twitter.com/xLAOU3XZVP
— ANI (@ANI) December 5, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रायसन प्राइमरी स्कूल, गांधीनगर में वोट डाला.
Prime Minister Narendra Modi’s mother Heeraben Modi casts her vote for the second phase of #GujaratAssemblyPolls in Raysan Primary School, Gandhinagar pic.twitter.com/ZfWcBXWCfI
— ANI (@ANI) December 5, 2022
आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदन गढ़वी ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
AAP’s CM candidate Isudan Gadhvi casts his vote at a polling station in Ahmedabad, Gujarat.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/I4RccqMZbF
— ANI (@ANI) December 5, 2022
19.17% voter turnout recorded till 11 am, in the second phase of #GujaratElections2022 pic.twitter.com/WeADnGgvGK
— ANI (@ANI) December 5, 2022
वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मैं सभी से वोट देने की अपील करता हूं, खासकर पहली बार वोटिंग अधिकार प्राप्त करने वाले युवा लड़कियों और लड़कों को मतदान जरूर करना चाहिए.’
Union Home Minister Amit Shah, after casting his vote, says, “I appeal to everyone to vote, especially the first-time voters – the young girls and boys should vote.”#GujaratElections pic.twitter.com/Zn4xbjokxm
— ANI (@ANI) December 5, 2022
गुजरात चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके परिवार ने अहमदाबाद के एक मंदिर में पूजा की. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी उनके साथ मौजूद रहे.
Gujarat | Union Home Minister Amit Shah and his family offer prayers at a temple in Ahmedabad after casting their votes for the second phase of #GujaratElections2022. His son & BCCI secretary Jay Shah also with them. pic.twitter.com/ub124DNCPf
— ANI (@ANI) December 5, 2022
गृह मंत्री अमित शाह और उनके पूरे परिवार ने गुजरात के नारणपुरा में डाला वोट#MissionGujarat #GujaratAssemblyPolls #GujaratElections2022 #GujaratAssemblyElection2022 pic.twitter.com/PcJiJLOfn7
— News18 India (@News18India) December 5, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी सोनल शाह, बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ, अहमदाबाद के नारणपुरा में एएमसी उप-क्षेत्रीय कार्यालय में वोट डाला.
Union Home Minister Amit Shah, along with members of his family including his son and BCCI secretary Jay Shah, casts his votes at AMC Sub-Zonal Office in Naranpura of Ahmedabad. #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/7bgKV556Qr
— ANI (@ANI) December 5, 2022
गुजरात के नारणपुरा में अमित शाह के इंतज़ार में सड़कों पर खड़े लोग.#MissionGujarat #GujaratAssemblyPolls #GujaratElections2022 #GujaratAssemblyElection2022 @imonicathakur pic.twitter.com/L4M9YaUu06
— News18 India (@News18India) December 5, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया…’युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे. गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें. अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं.’
युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे।
गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें। अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाएं।#કોંગ્રેસ_આવે_છે
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2022
उद्धव गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, प्रधानमंत्री के साथ साथ सभी केंद्रीय मंत्री प्रचार कर रहे हैं. कहते हैं गुजरात को हमने बनाया है, फिर भी आपको प्रचार करना पड़ रहा है. आपको डर है कांग्रेस से. गुजरात को अच्छा बनाया है हमें बहुत खुशी है इसके लिए.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने कहा, दूसरे चरण में ओबीसी बहुल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर ओबीसी मुख्यमंत्री देने की बात कही है. इसलिए मुझे लगता है कि मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात और यह पूरा क्षेत्र कांग्रेस को वोट देगा. मैं गुजरात में भाजपा के 27 वर्षों के शासन का अंत देखता हूं.
In 2nd phase, OBC-majority assembly segments are going to poll. Congress played its cards of CM candidate likely being an OBC, so I think central Gujarat, north Gujarat & this entire area will vote for Cong. I see a change in the 27-yr-long BJP rule: Ex-Guj CM Shankersinh Vaghela pic.twitter.com/eku9mSRhI8
— ANI (@ANI) December 5, 2022
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अहमदाबाद के पोलिंग बूथ 95, शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला.
Ahmedabad | Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel cast her vote for the second phase of #GujaratAssemblyPolls at Polling Booth 95, Shilaj Anupam School#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/dC7Jk8UKBH
— ANI (@ANI) December 5, 2022
वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चंद्रनगर प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ 264 पर वोट डाला.
जून में 100 वर्ष की हुईं हीराबा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के रायसन गांव में रहती हैं. पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपनी मां से उनके घर पर मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था.
Gujarat Exit Polls Result LIVE: गुजरात में किस दल को मिलेगा पूर्ण बहुमत या होगी त्रिशंकु विधानसभा?
प्रधानमंत्री ने भी सोमवार को अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और कहा कि राज्य के लोग सुनते सभी की हैं, लेकिन जो सच है, उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है. गुजरात विधानसभा की 182 सीट में से 14 जिलों की 93 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.
निर्वाचन आयोग ने कहा कि 14 जिलों में से सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक 23.33 फीसदी छोटा उदयपुर जिले में मतदान हुआ. अहमदाबाद में सबसे कम 16.81 प्रतिशत मतदान हुआ. वडोदरा में 19.13 फीसदी मतदान किया गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सभी 93 सीटों पर , कांग्रेस 90 सीटों पर और उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अन्य दलों में, भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 2017 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने इन 93 में से 51 और कांग्रेस ने 39,सीटें जीतीं जबकि तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं थींत्र
मध्य गुजरात में, भाजपा ने 37 सीटें जीती थीं, कांग्रेस को 22 सीटें मिली थीं. लेकिन उत्तर गुजरात में, कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भगवा पार्टी को 14 सीटें मिली थीं. गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 285 निर्दलीय हैं. चुनाव में कुल 2.51 करोड़ लोगों के पास मताधिकार है, जिनमें से 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. कुल 14,975 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और वहां 1.13 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है. मतदान शाम 5:30 बजे तक होगा.