Gujarat Chunav Voting LIVE: गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए आज यानी गुरुवार को वोटिंग हुई. सौराष्ट्र-कच्छ समेत गुजरात के दक्षिणी हिस्सों के कुल 19 जिलों की 89 सीटों पर वोटिंग हुई. पहले फेज की वोटिंग के लिए 14,382 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं और इन पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. इस चरण में कुल 788 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वोटिंग के बाद इन सबकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. पहले चरण की 89 सीटों में से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए आज यानी गुरुवार को वोटिंग हुई. पहले चरण में गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान हुआ. गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर 788 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया से लेकर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा तक की किस्मत दांव पर है. वोटिंग के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. गुजरात में 14,382 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ.
गुजरात में पहले चरण का मतदान गुरुवार शाम 5 बजे खत्म हुआ. पहले चरण में 56.88 फीसदी वोटिंग हुई. वैसे तो पूरे गुजरात में वोटिंग शांतिपूर्ण हुई, लेकिन, भावनगर के पलिताना में मतदान के दौरान राजनीतिक दलों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.
पीएम मोदी ने कलोल में कहा, मैं खड़गे का सम्मान करता हूं. वे वही कहेंगे जो कहने के लिए कहा गया है. कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है. रामभक्तों की भूमि पर उन्हें 100 सिर वाला रावण कहने के लिए कहा गया.’ उन्होंने कहा, ‘अगर वे लोकतंत्र में विश्वास करते तो इस स्तर तक कभी नहीं जाते. वे एक परिवार में विश्वास करते हैं न कि लोकतंत्र में.
नवसारी बीजेपी उम्मीदवार पीयूष भाई पटेल ने आरोप लगाया है कि झारी गांव में सुबह-सुबह उन पर हमला हुआ. उनकी 4-5 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. इस मामले पर नवसारी एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है.
गुजरात विधानसभा चुानव के लिए गुरुवार को मतदान चल रहा है. मतदाता बढ़-चढ़ कर वोटिंग कर रहे हैं. 212 लोगों के लिए घर के आगे ही कंटेनर में पोलिंग बूथ बनाया गया है. यहां के लेागों को 82 किलोमीटर दूर वोटिंग के लिए जाना पड़ता था. उनकी परेशानी को दूर करने के लिए विशेष बस का इंतजाम किया जाता था.
गुजरात में गुरुवार को पहले चरण के तहत मतदान चल रहा है. मोरबी में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब शादी से पहले कपल वोट करने के लिए मतदान केंद पर पहुंचे. मतदान को लेकर आमलोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है.
गुजरात के गोंडल में बोगस मतदान करने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, गोंडल विधानसभा क्षेत्र के डलिया गांव में बोगस मतदान करने का आरोप लगा है. वहीं, यहां से प्रत्याशी राजदीप सिंह जाडेजा बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे.
राजकोट के जेतपुर 74 विधानसभा में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह है. जन्मदिन के दिन जेतपुर में विनीत ठुम्मर नाम के युवक ने गुरुवार को पहली बार मतदान किया और अनूठे अंदाज में जन्मदिन मनाया. मतदान केंद्र के बहार केक काटकर लोकतंत्र का महापर्व मनाया.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के लिए आज दोपहर 1 बजे तक 34.48 फीसदी मतदान हुआ है.
34.48% voter turnout recorded till 1 pm in the first phase of #GujaratElections2022 pic.twitter.com/3seidm1L07
— ANI (@ANI) December 1, 2022
Gujarat: राजकोट कलेक्टर अरुण महेश ने कहा कि लोग काफी उत्साह से मतदान कर रहे हैं. राजकोट जिले में दोपहर 12 बजे तक 26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हम वेबकास्टिंग के जरिए संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं.
People are voting very enthusiastically. In Rajkot district, 26 per cent polling has been recorded till 12 noon. No untoward incident has been reported so far. We are monitoring sensitive polling stations through webcasting: Rajkot Collector Arun Mahesh#GujaratElections2022 pic.twitter.com/HI6HjpjG61
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव: गुजरात के तापी में एक शख्स ने शादी से पहले वोट डाला. प्रफुलभाई मोरे नामक शख्स ने कहा कि मेरी शादी सुबह में होने वाली थी, मगर मैंने वोट की वजह से इसे शाम में करवाया. हमें शादी के लिए महाराष्ट्र जाना है. उन्होंने सभी से वोटिंग की अपील की है.
#GujaratAssemblyPolls | Prafulbhai More, a man whose wedding is scheduled for today casts his vote in Tapi
He says, “I urge everyone to vote, you shouldn’t waste it. My wedding was scheduled for the morning but I rescheduled it for the evening, we’ve to go to Maharashtra for it” pic.twitter.com/q1nWt9q8k1
— ANI (@ANI) December 1, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मांडविया ने Gujarat Elections 2022 के पहले चरण के लिए भावनगर के हनोल में वोट डाला.
Union Health Minister and BJP leader Mansukh Mandaviya casts his vote for the first phase of #GujaratElections2022, in Hanol, Bhavnagar pic.twitter.com/RsIkgxvk2j
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. अगर ऐसे में आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी आप वोट दे सकते हैं. हालांकि, इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद हो. वोटर लिस्ट में नाम होने पर आप अगर वोटर आईडी कार्ड के बगैर भी वोट डाल सकेंगे. इसके लिए आपको क्या करना होगा, इस लिंक पर क्लिक करके जानें.
आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने कतारगाम में वोटिंग स्लो करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कतारगाम में जानबूझ कर वोटिंग स्लो कराया जा रहा है. राज्य चुनाव आोग इस तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव के ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यो करवाते हो? पूरे प्रदेश में औसत 3.5% मतदान हुआ है लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41 ही हो पाया है. एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गिरो.
कतारगाम AC मे जानबूझ कर वोटिंग स्लो कराया जा रहा है। @ECISVEEP इस तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव के ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यो करवाते हो?
पुरे प्रदेश मे ओसत 3.5% मतदान हुआ है लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41 ही हो पाया है। एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गीरो।
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) December 1, 2022
Gujarat Election 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर हो रही वोटिंग में 11 बजे तक हुआ करीब 19 फीसदी मतदान हुआ.
Gujarat Elections 2022: केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में वोट डाला. इस दौरान उ्होंने कहा कि लोग राज्य में डबल इंजन की सरकार के लिए वोट कर रहे हैं. सभी समुदाय के लोग भाजपा के लिए वोट कर रहे हैं और हम स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
#GujaratElections2022 | Union minister Darshana Jardosh casts vote in Surat.
She says “People are voting for double-engine govt in the state. People from every community have been voting and we’ll be forming govt with an absolute majority.” pic.twitter.com/0GPXo0I84F
— ANI (@ANI) December 1, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय अपने गांव हनोल, भावनगर में वोट डालने पहुंचे. इस दौरान वह हल्के अंदाज में सादगी से ग्रामीणों के बीच बैठे दिखे. उन्होंने कहा कि हमारा गांव हमेशा बीजेपी को वोट देता है.
#GujaratElections2022 | Union Health minister Mansukh Mandaviya interacts with villagers, before casting his vote, in Hanol village in Bhavnagar district. pic.twitter.com/QHj6RtMf7E
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने भुज के एक मतदान केंद्र पर गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए अपना वोट डाला.
Gujarat Assembly Speaker Nimaben Acharya casts her vote for the first phase of #GujaratElections2022, at a polling station in Bhuj. pic.twitter.com/wpGttVvshR
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात: अनिरुद्ध सिंह जडेजा और नैना जडेजा (रवींद्र जडेजा के पिता और बहन) ने जामनगर में पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला. क्रिकेटर जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ से जुनाव लड़ रही हैं, जबकि अनिरुद्ध और नैना ने कांग्रेस कैंडिडेट के लिए प्रचार किया है.
#GujaratAssemblyPolls | Anirudhsinh Jadeja & Naina Jadeja – father & sister of cricketer Ravindra Jadeja – vote at a polling station in Jamnagar
Ravindra Jadeja’s wife Rivaba Jadeja is BJP candidate from Jamnagar North while Anirudhsinh & Naina campaigned for Congress candidate pic.twitter.com/RxCJGlDUGT
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अमरेली में वोट डाला.
#GujaratElections2022 | BJP leader & Union minister Parshottam Rupala votes in Amreli. pic.twitter.com/n4CXly3JC1
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में डाला वोट.
#GujaratElections2022 | Gujarat Home minister Harsh Sanghavi cast his vote in Surat. pic.twitter.com/68aopJsc85
— ANI (@ANI) December 1, 2022
किस दल से कितने उम्मीदवार मैदान में
इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी ( बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं. भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. गुजरात की राजनीत में नया प्रवेश लेने वाली ‘आप’ के प्रत्याशी पहले चरण में 88 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, ‘आप’ ने पहले चरण में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सूरत पूर्व विधानसभा सीट से उसके प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिसकी वजह से इस चरण में उसके 88 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए. अन्य दलों में बसपा ने 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं जबकि बीटीपी के 14, माकपा के चार उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में कुल 339 निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.