होम /न्यूज /gujarat /गुजरात: 126 सीटों पर AAP की जमानत जब्त, 15 विधानसभा क्षेत्रों में NOTA से भी कम वोट आए; देखें पूरी लिस्ट

गुजरात: 126 सीटों पर AAP की जमानत जब्त, 15 विधानसभा क्षेत्रों में NOTA से भी कम वोट आए; देखें पूरी लिस्ट

गुजरात में 126 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई (फाइल फोटो- Reuters)

गुजरात में 126 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई (फाइल फोटो- Reuters)

Gujarat Election Result: गुजरात चुनाव में नोटा का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं की संख्या किस कदर अधिक थी, इसका अंदाजा इसी ...अधिक पढ़ें

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार सातवीं जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे के दम पर भाजपा ने गुरुवार को गुजरात चुनाव में रिकॉर्ड सातवीं बार जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी और राज्य में अब तक का सबसे बड़ा बहुमत हासिल किया. इस चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब दिखा. आम आदमी पार्टी को भले ही करीब 13 फीसदी वोट और 5 विधायक मिल गए, मगर 15 सीटें ऐसी थीं, जहां नोटा (NOTA) को आप से अधिक वोट मिले.

गुजरात चुनाव में नोटा का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं की संख्या किस कदर अधिक थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 विधानसभा क्षेत्रों में नोटा को आम आदमी पार्टी से अधिक वोट मिले और 7 सीटों पर नोटा को तीसरा सबसे अधिक वोट मिला. जिन 15 विधानसभा क्षेत्रों में नोटा को आम आदमी पार्टी से ज्यादा वोट मिले, वे हैं- अब्दासा, रापर, वाव, थराद, धनेरा, राधनपुर, खेरालू, कलोल, खंभात, बोरसाद , अंकलव, मातर, पदरा, वागरा और सूरत पूर्व.

Gujarat-Himachal Election Result Live: गुजरात की 35 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही AAP, 121 उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त

इतना ही नहीं, गुजरात के 7 निर्वाचन क्षेत्रों में नोटा को तीसरा सबसे अधिक वोट मिला. इन सात सीटों-रापर, थराद, राधनपुर, कलोल, बोरसद, अंकलव और वागरा- पर वोट के मामले में नोटा तीसरे स्थान पर रहा. इससे अधिक केवल भाजपा और कांग्रेस को ही वोट मिले. वहीं, खेड़ब्रह्मा सीट पर नोटा को सबसे अधिक वोट मिले. कुल 7,331 (3.56%) वोटर्स ने नोटा पर बटन दबाया. इसके अलावा, नोटा को सबसे कम वोट करंज में मिले. करंज में महज 756 लोगों ने ही नोटा पर बटन दबाया.

गुजरात चुनाव के नतीजों पर गौर करें तो आम आदमी पार्टी के 182 उम्मीदवारों में से 126 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. वहीं, गुजरात की 35 सीटों पर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही. आप ने 2022 में जो 5 सीटें जीतीं, इनमें से 2 सीटों पर 2017 में बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और 1 पर बीटीपी का कब्जा था. बता दें कि गुजरात चुनाव में भाजपा को 156, कांग्रेस को 17, आप को 5 और अन्य को 4 सीट मिले.

Tags: AAP, Assembly election, Gujarat, Gujarat Assembly Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें