Gujarat CM Oath Ceremony: कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली. हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. परषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
गांधीनगर: गुजरात में नई सरकार का आज शपथ ग्रहण हुआ. भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ कुल 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली. हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. परषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.
अधिक पढ़ें ...भाजपा विधायक परषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
भाजपा विधायक हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. हर्ष सांघवी पूर्ववर्ती सरकार में गृह राज्य मंत्री थे.
बीजेपी विधायक कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली.
गुजरात के जिन अन्य भाजपा विधायकों को भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में जगह दी गई है, उनमें भावनगर ग्रामीण से विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी, डांग्स से विधायक नरेश पटेल और देवगढ़ बरिया से विधायक बच्चूभाई खाबड़ शामिल हैं.
BJP leaders Naresh Patel, Bachubhai Khabad and Parshottam Solanki take oath as ministers in the Gujarat cabinet. pic.twitter.com/c3ZSqBZ0Mv
— ANI (@ANI) December 12, 2022
गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए कैबिनेट के लिए नामों का एलान हो रहा है. मुख्यमंत्री के बाद पारदी से विधायक कनुभाई मोहनलाल देसाई, राजकोट ग्रामीण से विधायक भानुबेन बाबरिया, संतरामपुर से विधायक कुबेर भाई डिंडोर, जसदान विधानसभा सीट से विधायक कुवंजरजील बावलिया ने शपथ ली. इसके अलावा माजुरा से विधायक हर्ष संघवी, निकोल विधानसभा से जगदीश विश्वकर्मा ने भी शपथ ली.
हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ग्रहण किया. हर्ष सांघवी पूर्ववर्ती सरकार में भी गुजरात के गृह राज्य मंत्री थे.
BJP leaders Harsh Sanghavi and Jagdish Vishwakarma take oath as ministers in the Gujarat cabinet. pic.twitter.com/IYzM8sHPWy
— ANI (@ANI) December 12, 2022
भाजपा नेता ऋषिकेश पटेल को गुजरात में भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट में जगह दी गई है. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली है.
बीजेपी के भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
BJP’s Bhupendra Patel takes oath as the Chief Minister of Gujarat for the second consecutive time. pic.twitter.com/TcWIq5HcYc
— ANI (@ANI) December 12, 2022
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शपथग्रहण समारोह से पहले कहा कि नए मंत्रिमंडल को राज्य के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिनिधियों को साथ रखते हुए संतुलित किया गया है. सरकार इस मंत्रिमंडल के आधार पर विकास करेगी. अभी मंत्रिमंडल का पार्ट वन है बाद में इसका विस्तार होगा. आज 16-17 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.
गुजरात के भावी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का परिवार उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा.
गांधीनगर में गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम एसएस चौहान, कर्नाटक के सीएम बी बोम्मई, असम के सीएम एचबी सरमा, उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा गांधीनगर में गुजरात के सीएम मनोनीत भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
UP CM Yogi Adityanath, MP CM SS Chouhan, Karnataka CM B.Bommai, Assam CM HB Sarma, Uttarakhand CM PS Dhami and Tripura CM Manik Saha take part in the oath-taking ceremony of Gujarat CM designate Bhupendra Patel in Gandhinagar pic.twitter.com/dlvxv8exps
— ANI (@ANI) December 12, 2022
गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात के भावी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधीनगर पहुंचे.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधीनगर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘पहली बार बीजेपी को गुजरात में इतनी बड़ी जीत मिली है. मैं गुजरात के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.’
गुजरात के भावी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे. यहां से वह गांधीनगर के लिए रवाना होंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives at Ahmedabad airport to attend the swearing-in ceremony of Gujarat CM-designate Bhupendra Patel pic.twitter.com/2vpct2jG3k
— ANI (@ANI) December 12, 2022
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, सीएम मनोनीत भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधीनगर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘गुजरात (कर्नाटक में) दोहराया जाएगा. गुजरात की जीत सभी राज्य सरकारों को संदेश देती है कि अगर आप विकास कार्य करते हैं तो सत्ता समर्थक लहर हो सकती है.’ महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद पर उन्होंने कहा कि परसों (14 दिसंबर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधीनगर पहुंचे नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो. उन्होंने कहा, ‘हम यहां गुजरात की जीत का जश्न मनाने आए हैं. साझेदारी में हमें (नागालैंड में) चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है.’
गुजरात में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के पहले गांधीनगर में होटल लीला पहुंच रहे है सभी भाजपा नेता. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी भी होटल लीला पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी के सभी 156 नवनिर्वाचित विधायक लंच करेंगे. सभी भाजपा शासित राज्यों से आए सीएम और केंद्रीय नेता भी पीएम के साथ लंच करेंगे. आमंत्रित सभी केंद्रीय मंत्रियों और विधायकों के साथ यहां एक विशेष बैठक होगी. बैठक के बाद शपथ ग्रहण समारोह के लिए हेलीपैड ग्राउंड रवाना होंगे सभी विधायक.
विरगाम से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल ने भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में जगह मिलने के सवाल पर कहा, ‘मैं बहुत युवा विधायक हूं. मैं सिर्फ पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं. भाजपा तय करेगी कि वह किसे मंत्रिमंडल में रखना चाहती है. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा.’
गांधीनगर में नए सचिवालय के पास स्थित हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज सुबह से ही भाजपा नेताओं के गांधीनगर पहुंचने का सिलसिला जारी है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा गुजरात प्रदेश की कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं के स्वागत में लगी हैं. पीएम मोदी के स्वागत में पूरे गांधीनगर में बैनर-पोस्टर लगे हैं.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, सर्वानंद सोनोवाल उपस्थित रहे. सभी भाजपा शासित राज्यों के 12 से ज्यादा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, और केंद्रीय नेता भी मंच पर मौजूद रहे. त्रिवेंद्र सिंह रावत, बाबूलाल मरांडी, जेनसुदेव मेर, प्रेम सिंह तोमर भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. भाजपा ने गुजरात की 182 सीटों में से 156 जीतकर इतिहास रच दिया था. यह राज्य में किसी राजनीतक दल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. कांग्रेस 17 सीटों पर सिमट गई, जबकि आम आदमी पार्टी के हाथ 5 सीटें लगीं. अन्य को 4 सीटें गईं.
PHOTOS: बीजेपी के प्रवक्ता हैं बागेश्वर धाम प्रमुख, पुरी शंकराचार्य ने कहा- महाकाल लोक को बना दिया भोगस्थली
'कैंडी मैन' के 'कांड' की खौफनाक दास्तां... कर चुका था 28 लड़कों का रेप और मर्डर, सबसे क्रूर किलर की कहानी फोटो की जुबानी
इस गाने के बाद Urvahsi Rautela के हाथ लगी बड़ी फिल्म, परवीन बॉबी को लेकर मजाक उड़ाने वालों की बोलती बंद,जानिए