Exit Polls Gujarat 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ चुके हैं और लगभग सभी में भाजपा के पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने का अनुमान जताया गया है. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस, जबकि पहली बार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी के खाते में कुछ ही सीटें जाती दिख रही हैं.
अहमदाबाद. गुजरात में किसकी बनेगी सरकार. क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फिर से जनता का पूर्ण समर्थन मिलेगा या कांग्रेस पिछले विधानसभा के मुकाबले कुछ ज्यादा बेहतर करती नजर आएगी?दूसरी ओर, पहली बार चुनावी मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (आप) कितना असर छोड़ने में कामयाब होगी? गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शाम 5 बजते ही समाप्त हो गया. थोड़ी देर में कुछ एजेंसियां अपना एग्जिट पोल जारी करेंगी, जहां इन सारे सवालों के जवाब खोजे जाएंगे.
अधिक पढ़ें ...न्यूज 24 और टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 150 (11 सीटें कम या ज्यादा) सीट, कांग्रेस को 19 सीट (9 सीटें कम या ज्यादा), आप को 11 सीटें (7 सीटें कम या ज्यादा), जबकि अन्य को 2 सीट (2 सीटें कम या अधिक) मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा 150 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से राज्य में सरकार बनाती नजर आ रही है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 129 से 151 सीट, कांग्रेस को 16 से 30 सीट, आप को 9 से 21 सीटें, जबकि अन्य को 2 से 6 सीट मिलने का अनुमान है.
एबीपी और सी-वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 128 से 140 सीट, कांग्रेस को 31 से 43 सीट, आप को 3 से 11 सीटें, जबकि अन्य को 0 से 6 सीट मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 131 सीट, कांग्रेस को 41 सीट, आप को 6 सीटें, जबकि अन्य को 4 सीट मिलने का अनुमान है.
टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में गुजरात चुनाव में भाजपा को 125-130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, कांग्रेस को 40 से 50 और आप को केवल 3-5 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि अन्य के खाते में 3 से 7 सीटें जाती नजर आ रही है.
रिपब्लिक न्यूज के एग्जिट पोल में भाजपा के पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 128 से 148 सीट, कांग्रेस को 30-42 सीट, आप को 2 से 10 सीटें, जबकि अन्य को 0 से 3 सीट मिलने का अनुमान है.
न्यूज एक्स और जन की बात के एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 117 से 140 सीट, कांग्रेस को 34-51 सीट, आप को 6 से 13 सीटें, जबकि अन्य को 1 से 2 सीट मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस ने गुजरात में 1962, 1967 और 1972 में पहले तीन विधानसभा चुनाव जीते थे. 1975 में आपातकाल लागू होने के बाद लड़े गए चुनावों में, उसे मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाले दलों के गठबंधन, जनसंघ और बागी कांग्रेस नेता चिमनभाई पटेल के नेतृव वाली किसान मजदूर पार्टी से हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस ने इसके बाद 1980 और 1985 के चुनाव जीते. साल 1990 के चुनाव में जनता दल और भाजपा एक मजबूत ताकत के रूप में उभरे. साल 1995 के बाद हुए सभी चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज की है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए मतदान सोमवार शाम 5 बजते ही खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में करीब 58.68 प्रतिशत वोट डाले गए.
Gujarat Chunav Exit Polls Result: आम आदमी पार्टी (आप) आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में अपने आप को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही है. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनावों में उसके सभी 29 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. आप दावा करती है कि वह अब गुजरात के लोगों तक पहुंच बनाने में कामयाब हो गयी है. उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हाल फिलहाल में कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.
Gujarat Chunav Exit Polls Result: भाजपा ने गुजरात में पिछले छह विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं. प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो उस चुनाव में भाजपा को 49.05 प्रतिशत मत मिले थे, जबकि कांग्रेस को 42.97 प्रतिशत मत मिले थे.
गुजरात में 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता हैं और इनमें 4.6 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. निर्वाचन आयोग राज्य में 51,782 मतदान केंद्र स्थापित किये थे. इनमें 34,276 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में और शहरी इलाकों में 17,506 मतदान केंद्र थे.
Gujarat Chunav Exit Polls: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. वहीं, निर्वाचन आयोग के मुताबिक मीडिया हाउसों को आज शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल दिखाने पर रोक है.
Gujarat Chunav Exit Polls: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को सौराष्ट्र-कच्छ के 19 जिलों और राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों की 89 सीटों पर 63.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2017 के विधानसभा चुनाव में, पहले चरण में इन्हीं 89 निर्वाचन क्षेत्रों में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. पहले चरण के लिए हुए मतदान में 788 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गई.
Gujarat Chunav Exit Poll: निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 285 निर्दलीय हैं. चुनाव में कुल 2.51 करोड़ लोगों के पास मताधिकार है, जिनमें से 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. कुल 14,975 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और वहां 1.13 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है.
गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए थे, जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान जारी है.
एग्जिट पोल्स के अंतर्गत किसी चुनाव के सिर्फ संभावित नतीजे दर्शाएं जाते हैं, जो कि सही या गलत साबित हो सकते हैं. भारत में चुनाव कराने और उसके नतीजे घोषित करने का अधिकार सिर्फ चुनाव आयोग के पास है. नियम के मुताबिक चुनाव की अंतिम वोटिंग खत्म होने के बाद ही एग्जिट पोल्स प्रसारित किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग द्वारा किसी चुनाव की अधिसूचना जारी होने से लेकर उसकी समाप्ति तक किसी भी तरह के सर्वे के प्रकाशन या प्रसारण पर पूरी तरह से पाबंदी होती है और जो कोई भी इस नियम का उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ आयोग सख्त कार्रवाई करती है.
वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए सोमवार को मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में करीब 58.68 प्रतिशत वोट डाले गए. दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 832 अन्य प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. शाम बजते ही मतदान खत्म होने के कुछ समय बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे, जिन्होंने अहमदाबाद के विभिन्न बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.