राजकोट में रैली के दौरान पीएम मोदी ने गुजरात को विकास के शिखर तक पहुंचाने से लेकर उनके इस धरती से लगाव को लेकर कई बातों का जिक्र किया. (फाइल फोटो)
राजकोट. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां एक के बाद एक कई रैलियां हो रही हैं. राजकोट में रैली के दौरान पीएम मोदी ने गुजरात को विकास के शिखर तक पहुंचाने से लेकर उनके इस धरती से लगाव को लेकर कई बातों का इमोशनल अंदाज में जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी. 8 साल में हमने अंग्रेजों को पीछे करके अर्थव्यवस्था को 5वें नंबर पर पहुंचा दिया. प्रधानमंत्री ने कहा ‘जो लोग गुजरात को नहीं जानते, जो लोग गुजरात को नहीं समझते, वे लोग नहीं जानते कि गुजरात को इतनी ऊंचाई तक पहुंचने के लिए कितनी लगन है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘गुजरात में चुनाव से पहले ही नतीजे तय हो चुके हैं. एक बार फिर मोदी सरकार के नारे सुनाई दे रहे हैं. भाजपा मिट्टी से जुड़ी पार्टी है. पर्सन से बड़ा दल, दल से बड़ा देश के मंत्र से जुड़ी पार्टी है. मैं राजकोट की धरती का कर्ज कभी नहीं चुका सकता. भाजपा गुजरात के प्रभाव को जानती है. पार्टी छोटे से छोटे आदमी की जरूरत जानती है. आजादी के 75 साल हो गए हैं. अब एक-एक करके भागना नहीं है. एक सदी से ज्यादा की कीमत कुछ भी नहीं है.’
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल राज किया. मेरे आने से पहले 2004 में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी. कांग्रेस के 10 साल में 11वें नंबर से 10वें नंबर पर आ गई. महज 8 साल में हम चाय वाले को जो स्थान दिया उसमें अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि 250 साल तक हमें गुलाम बनाने वाले अंग्रेजों को पीछे धकेलते हुए आज हम 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हमारी सरकार ने देश की आजादी के बाद निर्यात के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
विदेशों से कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग के लिए भारत आ रही हैं
पीएम मोदी ने कहा कि आज विदेशों से कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग के लिए भारत आ रही हैं. एक समय था जब गुजरात में साइकिल नहीं बनती थी. गुजरात में आज एक हवाई जहाज बनने जा रहा है. राजकोट ने इंजीनियरिंग उद्योग में अपनी ताकत दिखाई है. आज राजकोट से स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति की जा रही है. विकास कार्यों को गिनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव के पहले ही जीत की गूंज गुजरात में सुनाई दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Assembly Election, Narendra modi