होम /न्यूज /gujarat /Gujarat: बच्चे कर रहे थे प्रार्थना, स्कूल में घुसे लोग कहा- बंद करो मंत्रोच्चार, Video वायरल

Gujarat: बच्चे कर रहे थे प्रार्थना, स्कूल में घुसे लोग कहा- बंद करो मंत्रोच्चार, Video वायरल

गुजरात के स्कूल का वीडियो वायरल

गुजरात के स्कूल का वीडियो वायरल

Mob Threatening School Teachers: घटना 23 जनवरी को धोंडीवली पालनपुर के एन कोठारी प्राइमरी स्कूल में हुई. मंडल प्राथमिक श ...अधिक पढ़ें

अहमदाबाद. गुजरात के पालनपुर जिले में एक प्राथमिक स्कूल के टीचर ने मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया है. टीचर ने इन लोगों पर स्कूल में होने वाली प्रार्थना को लेकर धमकाने का आरोप लगाया है. टीचर का आरोप है कि मुस्लिमों पर प्रार्थना को रोकने का आरोप लगाया है. घटना 23 जनवरी को धोंडीवली पालनपुर के एन कोठारी प्राइमरी स्कूल में हुई. मंडल प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को दी गई अपनी शिकायत में टीचर ने कहा कि कई असामाजिक तत्व स्कूल में घुस आए और प्रार्थना बंद करने के लिए हंगामा करने लगे. ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

जैसे ही प्रार्थना शुरू हुई 10 से 12 लोगों का एक समूह स्कूल में घुस आया और प्रार्थना करने के लिए तुरंत रोकने लगा. इस स्कूल में 16 टीचर्स, करीब 500 स्टूडेंट्स हैं जिसमें से करीब 150 छात्र मुस्लिम समुदाय से आते हैं.

दिव्य भास्कर की खबर ने स्कूल के म्यूजिक टीचर महेशभाई सोलंकी के हवाले से लिखा, हर दिन 20 मिनट छात्र मंत्रोच्चार और प्रार्थना करते हैं. इसमें क्विज वगैरह भी किए जाते हैं. इसी के दौरान के समूह प्रार्थना के समय घुस आया और टीचर्स को गाली देते हुए प्रार्थना को रोकने की मांग करने लगा. इस घटना से छात्र बहुत घबरा गए. इसके बाद एक शिक्षक ने डिविजन प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर के पास शिकायत दर्ज कराई है.

स्कूल ने दिव्य भास्कर को बताया कि छात्र प्रार्थना, मंत्रोच्चार और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं जिनमें क्विज, अखबार पढ़ना, नाटिका आदि शामिल हैं. स्कूल ने कहा कि इससे बच्चे अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित होते हैं.

Tags: Gujarat, Primary School, Viral video news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें