गुजरात के स्कूल का वीडियो वायरल
अहमदाबाद. गुजरात के पालनपुर जिले में एक प्राथमिक स्कूल के टीचर ने मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया है. टीचर ने इन लोगों पर स्कूल में होने वाली प्रार्थना को लेकर धमकाने का आरोप लगाया है. टीचर का आरोप है कि मुस्लिमों पर प्रार्थना को रोकने का आरोप लगाया है. घटना 23 जनवरी को धोंडीवली पालनपुर के एन कोठारी प्राइमरी स्कूल में हुई. मंडल प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को दी गई अपनी शिकायत में टीचर ने कहा कि कई असामाजिक तत्व स्कूल में घुस आए और प्रार्थना बंद करने के लिए हंगामा करने लगे. ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
जैसे ही प्रार्थना शुरू हुई 10 से 12 लोगों का एक समूह स्कूल में घुस आया और प्रार्थना करने के लिए तुरंत रोकने लगा. इस स्कूल में 16 टीचर्स, करीब 500 स्टूडेंट्स हैं जिसमें से करीब 150 छात्र मुस्लिम समुदाय से आते हैं.
પાલનપુર શહેર ની કોઠારી પ્રાથમિક શાળામાં પ્રાર્થના નહીં કરવા ની અમને તકલીફ થાય છે એમ કહી અસામાજિક તત્વો એ શાળા સંચાલકો સાથે ઝગડો કર્યો શું ગૃહમંત્રી @sanghaviharsh @dgpgujarat @SP_Banaskantha આ અસામાજિક તત્વો સામે કાર્યવાહી કરશે કે નહીં…?@kajalHindustan1 @dave_janak@AmitShah pic.twitter.com/y9hVckr8px
— Kaushal Joshi (@KaushalJoshiRSS) January 25, 2023
दिव्य भास्कर की खबर ने स्कूल के म्यूजिक टीचर महेशभाई सोलंकी के हवाले से लिखा, हर दिन 20 मिनट छात्र मंत्रोच्चार और प्रार्थना करते हैं. इसमें क्विज वगैरह भी किए जाते हैं. इसी के दौरान के समूह प्रार्थना के समय घुस आया और टीचर्स को गाली देते हुए प्रार्थना को रोकने की मांग करने लगा. इस घटना से छात्र बहुत घबरा गए. इसके बाद एक शिक्षक ने डिविजन प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर के पास शिकायत दर्ज कराई है.
स्कूल ने दिव्य भास्कर को बताया कि छात्र प्रार्थना, मंत्रोच्चार और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं जिनमें क्विज, अखबार पढ़ना, नाटिका आदि शामिल हैं. स्कूल ने कहा कि इससे बच्चे अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित होते हैं.
.
Tags: Gujarat, Primary School, Viral video news