मांगरोल (ST) सूरत विधानसभा चुनाव 2022 (News18 Hindi)
Mangrol Surat Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में मांगरोल सूरत (ST) सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. यहां 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. बीजेपी (BJP) ने सिटिंग विधायक गणपत वसावा (Ganpat Vasava) को ही चुनावी मैदान में उतारा था. वसावा को 4181 वोट मिले वहीं 1289 वोट के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्नेहल वसावा (Snehan Vasava) पर भरोसा जताया था जिन्हें 554 मत मिले.
इससे पहले इस सीट पर 2017 में भाजपा ने कब्जा कर लिया था. वहीं, 2012 का चुनाव कांग्रेस के प्रभुभाई नागर भाई वसवा के पक्ष में रहा था. इस बार कांग्रेस और भाजपा के साथ ही आप भी अपनी जीत का दावा कर रही है.
मांगरोल सीट (ST) पर 2017 में कुल 58.38% वोट पड़े थे
साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां कुल 58.38% वोट पड़े थे. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से वसवा गणपत सिंह ने कांग्रेस के वसावा नानसिंगभाई नंदरीयाभाई को 40,799 वोटों के मार्जिन से हराया था.
इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 3 हैं
मांगरोल (ST) विधानसभा सीट सूरत की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक हैं. मांगरोल (ST) विधानसभा सीट (Mangrol Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,25,702 हैं. इनमें 1,14,628 पुरुष और 1,11,071 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 3 हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat Elections