होम /न्यूज /gujarat /हीरानगरी सूरत में ₹500 की करेंसी का पड़ा अकाल! ₹2000 के नोट हैं वजह, जानें कितना जमा हो गया?

हीरानगरी सूरत में ₹500 की करेंसी का पड़ा अकाल! ₹2000 के नोट हैं वजह, जानें कितना जमा हो गया?

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से हटाने का फैसला किया है. (Symbolic Image)

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से हटाने का फैसला किया है. (Symbolic Image)

आरबीआई ने जानकारी ​दी है कि 2 हजार के नए नोटों की छपाई बंद कर दी गई है और उन्हें धीरे-धीरे वापस लिया जाएगा. आम लोग अपने ...अधिक पढ़ें

सूरत: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई की शाम को यह घोषणा की थी कि वह 2000 रुपए के नोटों को सर्कुलेशन से हटा रहा है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस घोषणा के बाद से हीरा कारोबार के लिए मशहूर सूरत के बैंकों में 800 करोड़ मूल्य के 2000 के नोट पहुंच चुके हैं. इस एक्सचेंज के कारण वहां के बाजारों में 500 के नोटों की तंगी आ गई है. दैनिक भास्कर के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर के विशेषज्ञों का कहना है कि मार्केट में 500 रुपए के नोटों का सर्कुलेशन समय पर नहीं बढ़ाया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है.

केंद्र की मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसमें तत्कालीन 500 और 1000 के नोटों को सर्कुलेशन से हटाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद 500 के नए नोट जारी हुए थे, जबकि 1000 के नोट की जगह ₹2000 के नोट चलन में आए थे. आरबीआई के ताजा फैसले के बाद अब बाजारों में ₹2000 के नोट भी नहीं दिखेंगे. हालांकि, आरबीआई ने कहा है कि 2000 के नोट 30 सितंबर तक लीगल टेंडर यानी वैध रहेंगे और लेनदेन के लिए स्वीकार किए जाएंगे.

आरबीआई ने जानकारी ​दी है कि 2 हजार के नए नोटों की छपाई बंद कर दी गई है और उन्हें धीरे-धीरे वापस लिया जाएगा. आम लोग अपने पास रखे 2000 के नोट 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकते हैं. हालांकि, बैंकों में एक बार में 2000 के 10 नोट ही एक्सचेंज किए जा सकेंगे. आरबीआई के 19 रिजनल ऑफिस में जाकर भी आप 2000 के नोट बदल सकते हैं और इसके बदले दूसरी डिनॉमिनेशन करेंसी ले सकते ​हैं. नोट बदलने के लिए किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा.

विशेषज्ञों की राय में आरबीआई द्वारा 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का सबसे बड़ा कारण इसके जरिए ब्लैक मनी को आसानी से इकट्ठा करना और फेक करेंसी यानी जाली नोटों का कारोबार बताया जा रहा है. दरअसल, जितनी बड़ी करेंसी होगी, ब्लैक मनी और फेक करेंसी उतनी ही आसानी से छिपाई जा सकेगी. उदारण के लिए यदि 100, 500 के नोट में 20000 रुपए छिपाने हों तो इसके लिए क्रमश: 200 और 40 नोटों की जरूरत पड़ेगी, जबकि 2000 के सिर्फ 10 नोट ही चाहिए होंगे. इसलिए अब 2000 की नोट बंद की जा रही है.

Tags: 2000 note, Note ban, RBI

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें