पुलिस की हिरासत में आरोपी युवती.
सोनीपत. जिले के बुटाना क्षेत्र में 29 जून की रात को दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल गांव बुटाना की रहने वाली दो युवतियों की मां ने युवतियों के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है. इस पर कोर्ट के आदेश के बाद दोनों का मेडिकल कराया गया, लेकिन मेडिकल में रेप की पुष्टि नहीं हुई है.
हत्याकांड में शामिल गांव बुटाना की रहने वाली युवतियों की मां ने कोर्ट में एक याचिका लगाई थी कि उनकी बेटियों के साथ कस्टडी में गैंगरेप हुआ था. इस पर पुलिस ने पांच पुलिस वालों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और कोर्ट के आदेश पर दोनों युवतियों का मेडिकल कराया गया, लेकिन दोनों की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई तो कोर्ट ने उनकी याचिका भी खारिज कर दी.
डीएसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों के हत्याकांड में शामिल दो युवतियों की मां में से एक ने शिकायत दी है कि उनकी बेटियों के साथ रेप हुआ है. याचिका भी कोर्ट में लगाई थी, जिसके बाद हमने दोनों का मेडिकल कराया, लेकिन रेप की पुष्टि नहीं हुई. जिन पुलिस वालों पर रेप के आरोप लगे थे उनको भी जांच में शामिल किया गया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 29 जून को बुटाना गांव के पास गश्त पर गए सिपाही रविंद्र और एसपीओ कप्तान सिंह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. मामले में क्षेत्र की दो युवतियों का नाम आया था. पुलिस ने दो लड़कियों को गिरफ्तार किया था. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने युवतियों को करनाल जेल में भेज दिया था. इनमें से युवती की मां ने पुलिस वालों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. इसके लिए युवती की मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Haryana police, Sonipat
दुनिया के 5 बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन, लंदन, अमेरिका के साथ भारत का ये स्टेशन भी नहीं है किसी से कम
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल