हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किये गए लॉरेंस गैंग के शूटर्स
अंबाला. शहर में अंबाला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को गिरफ्तार किया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग अंबाला में एक बार फिर एक्टिव नजर आ रहा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर और तीन रेकी करने वालों को गिरफ्तार किया गया है. अंबाला में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद सीआईए ने शार्प शूटर को पंजाब और बाकि तीन अपराधियों को हथियार, स्विफ्ट गाड़ी व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. इन वाहनों से अपराधी मारने वाले की रेकी किया करते थे.
दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने अंबाला में एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो CIA 1 ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के 5 अपराधियों को धर दबोचा. आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले भी काफी चर्चा मे रहता है और इस गैंग के काफी लोगों के नाम बड़े-बड़े अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं. इन पांचों आरोपियों से असलहा, एक कार व बाइक बरामद की गई है, जिससे ये आरोपी रेकी किया करते थे.
जानकारी देते हुए ASP पूजा डाबला ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से दो शार्प शूटर को पंजाब से और तीन अपराधियों को यमुनानगर से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनसे असलहा और कार व बाइक बरामद की गई है. पुलिस अब कोर्ट में पेश करके इन सभी को रिमांड में लेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Haryana board result, Lawrence Bishnoi