अंबाला: कैंट रेलवे स्टेशन पर एक पिता की लापरवाही का मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत पिता अपनी दो साल की बेटी को लेकर आया था. वह इतना नशे में था कि बेहोश होकर गिर गया. कुछ देर तक तो बेटी पिता को उठाने की कोशिश करती रही, लेकिन जब वह नहीं उठा तो बच्ची इधर-उधर घूमने लगी और भटक गई. ये तो गनीमत रही कि वह आरपीएफ के हाथ लग गई, नहीं तो पिता की लापरवाही उसके लिए श्राप बन जाती.
जानकारी के अनुसार, बद्दी का रहने वाला शख्स शराब का लती है. आए दिन पत्नी से झगड़ा करता है. इस बार भी उसने पत्नी से झगड़ा किया और शराब के नशे में बिना किसी को बताए अपनी 2 वर्षीय बेटी को लेकर घर से चुपचाप निकल गया. वह लड़खड़ाते हुए अंबाला कैंट स्टेशन पर पहुंचा. उसने इतनी शराब पी थी कि वह स्टेशन पर ही नशे में गिर गया और बेहोश हो गया. 2 वर्षीय मासूम स्टेशन पर भटकती रही, जिसके बाद उसे रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन ने रेस्क्यू किया.
बिहार के लिए निकला था पिता
रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन की चेयरपर्सन रंजीता मेहता ने बताया कि शराबी पिता अपनी बेटी को बिहार अपने गांव जाने के लिए निकला था. उसके पहले पत्नी से झगड़ा किया, फिर बिना किसी को कुछ बताए चुपचाप बिहार के लिए निकल गया. रास्ते में ज्यादा शराब पीने के कारण नशा वह अंबाला उतर गया. फिर वह रेलवे स्टेशन पहुंच गया और रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में गिर पड़ा. जिससे बच्ची डर गई और रोने लगी. बच्ची को रोता देख रेलवे स्टेशन पर डिलीवरी ब्वॉय ने इस बारे में आरपीएफ को सूचना दी.
मां को मिली बच्ची
आरपीएफ ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को इस बारे में सूचित किया. मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन टीम ने बच्ची की काउंसलिंग की और परिवार का पता लगाने का प्रयास किया. इसके बाद टीम ने परिवार को इस संबंध में सूचित किया. शनिवार को बच्ची को चाइल्ड लाइन डायरेक्टर के समक्ष पेश होने और कागजी कार्रवाई पूरी करने पर बच्ची को माता को सौंप दिया गया.
.
Tags: Ambala news, Haryana news