सरकार और किसानों (Farmers Protest 2021) के बीच लगातार बढ़ते जा रहे टकराव को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने किसानों को बड़ी चेतावनी दी है. अनिल विज ने देवेंद्र बबली मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह का विरोध बर्दाश्त नहीं होगा. विज ने कहा कि किसानों को आंदोलन करना है तो करें, काले झंडे-बैनर दिखाएं, लेकिन 200 मीटर दूर से. देवेंद्र बबली के जोरदार विरोध को लेकर विज काफी सख्त नजर आए और सख्त लहज़े में ही उन्होंने कहा कि आप किसी को कार्यक्रम में न जाने दें , घर न जाने दें , किसी को अस्पताल में रोगियों का हाल जानने न जाने दें आखिर ये कैसा आंदोलन है.
गृहमंत्री विज ने बताया कि बीते रोज हुए प्रकरण की एक-एक बात FIR में दर्ज है और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. गृहमंत्री ने आज कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.
हरियाणा में दवा गुल्ल शराब फुल , ये आरोप लगाने वाले कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला भी गृहमंत्री विज के आक्रामक तेवर का शिकार हुए. विज ने सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति का जिस बात की तरफ ध्यान होता है वो उसी के बारे में पता करता है. अब सुरजेवाला ने दारू का पता किया होगा. गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने मुश्किल से मुश्किल वक्त में सभी को दवा मुहैया करवाई. इतना ही नहीं निजी अस्पतालों को भी सरकार ने दवा मुहैया करवाई. विज ने कहा कि अब अगर कोई चीज बाजार में बन रही है और सरकार नहीं खरीद रही तो सरकार कुसूरवार है , लेकिन कोई दवा बन ही कम रही है तो उसके बावजूद भी सरकार ने सभी को पूरा इलाज दिया है. उन्होंने सुरजेवाला को बड़ी नसीहत देते हुए कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे कोरोना योद्धाओं का बेवजह मनोबल न तोड़ें.
हरियाणा में जारी अनलॉक को लेकर भी गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा ब्यान दे डाला. विज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर लोग लापरवाह हुए और स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों को नजर अंदाज किया तो दी गई ढील भी वापिस ली जा सकती है. विज ने हरियाणा में आने वाले दिनों में लॉकडाउन बढ़ाने या और छूट देने के सवाल के जवाब में बताया कि अनलॉक बढ़ाना या कम करना अब लोगों के हाथ में है , क्योंकि लोग अगर नियमों की पालना करेंगे तो केस नहीं बढ़ेंगे. लेकिन अगर पालन नही किया गया तो केस बढ़ेंगे. ऐसे में अगर केस बढ़ गए तो दी गई सुविधाओं को वापिस लेने पर भी विचार करना पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 02, 2021, 17:20 IST