हरियाणा प्रदेश में भ्रूण हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. लगातार प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला प्रदेश के अंबाला से सामने आया है. जहां शहर के नागरिक अस्पताल में मेटरनिटी वार्ड के नीचे बने गटर में लगभग 3 माह का भ्रूण पड़ा मिला.
अस्पताल में घास फूस की सफाई कर रहे सफाई कर्मी एंव प्रत्यक्षदर्शी अनिल कुमार की मानें तो घास-फूस और झाड़ियों की सफाई करते वक्त उनकी नजर गटर पर पड़ी तो उन्हें गटर में पड़ा भ्रूण दिखाई दिया.
उसने इसकी सूचना तुरंत अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और पुलिस को दी. इस पूरे मामले में हैरत की बात यह है कि जिस गटर से यह भ्रूण मिला है उसके ठीक ऊपर मेटरनिटी वार्ड और निक्कू वार्ड हैं.
अस्पताल परिसर में बने गटर के अंदर भ्रूण मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सीन और क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर भ्रूण को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 12, 2016, 18:19 IST