हरियाणा सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद के लिए जल्द ही ‘अटल जीवन रक्षक योजना’ पेश करेगी.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस योजना के तहत मरीजों को ट्रामा सेंटर ले जाने के लिए अत्याधुनिक जीवन रक्षक प्रणाली के साथ एंबुलेंस का उपयोग किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ई-उपचार योजना के क्रियान्वयन के मामले की समीक्षा की जा रही है। इस योजना के तहत 55 अस्पतालों को शामिल किया जाएगा और सभी मेडिकल कॉलेजों को इससे जोड़ा जाएगा.
विज ने कहा कि भिवानी, जींद और पंचकूला समेत विभिन्न शहरों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं. इसके अलावा, निजी क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग में फाइलों के त्वरित निपटान के लिए एक निगरानी प्रणाली लागू की गई है. विभाग में कर्मचारियों की बदली की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी.
विज ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए एक ऑनलाइन स्थानांतरण साफ्टवेयर तैयार किया गया है और इसका परीक्षण जल्द ही किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे और इस संबंध में निविदाएं पहले ही आमंत्रित की जा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 30, 2016, 12:45 IST