Photo- Pradesh18.com/ETV
कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्वे के गांव रावा में 8 दिनों के अंदर एक और अज्ञात सर मिलने से सनसनी फैल गई है. उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को गांव रावा के नजदीक बहने वाली दादूपुर नलवी नहर में एक 12 वर्षीय अज्ञात बच्चे का शव मिला था जिसकी एक बाजू और छाती का हिस्सा जानवरों का खाया हुआ था.
अभी इस मामले की पुलिस पड़ताल ही कर रही थी कि गांव रावा की फिरनी पर पड़ा एक अज्ञात सर पड़ा मिला.
गांव रावा की फिरनी पर एक गर्दन से ऊपर का हिस्सा पड़ा हुआ शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने तुरंत सरपंच को सूचना दी और सरपंच ने फौरन पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
इसी बीच पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों का सघन तलाशी ली कि कहीं सिर के नीचे का हिस्सा पड़ा मिल जाए .लेकिन पुलिस फिलहाल इस सर के धड़ को ढूंढने में नाकाम रही है. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है और सिर किसका है अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. वहीं जिस शख्स का यह सर है उसकी उम्र 50 से 52 साल के बीच है.
.
Tags: Haryana police, क्राइम
बस आवाज लगाते ही घर में लग जाएगा झाड़ू-पोछा, 20 हजार से कम के ये रोबोट हैं सफाई के मास्टर, देखें लिस्ट
प्रेग्नेंट Ileana D’Cruz ने पहली बार दिखाया बच्चे के पिता का चेहरा, बयां किया प्यार, बिना शादी के बनेंगी मां
नवाजुद्दीन से रिश्ता तोड़ इस शख्स के प्यार में पड़ीं आलिया! दुबई में हुई थी पहली मुलाकात, इटली में करता है ये काम