अंबाला. पैसा डबल करने के नाम पर आम जनता की गाढ़ी कमाई पर अपराधी हाथ साफ कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला हरियाणा के अंबाला से सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को पैसा डबल करने के नाम पर लाखों की चपत लगाई गई है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी भोली-भाली जनता को अधिक पैसा का लालच देकर उन्हें चूना लगाने का काम करता था. इस जालसाज आरोपी को पकड़ने में सीआईए- 2 ने सफलता हासिल की है. सीआईए ने यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद की है.
जानकारी देते हुए सीआईए- 2 के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी, जिसमें एक व्यक्ति से आरोपी ने 5 लाख रुपये लिए और उसे डबल करने का झांसा देकर उससे धोखाधड़ी की, जिसको उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पकडे़ गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड लिया जाएगा.
हिसार से दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि हरियाणा के हिसार से भी एक ऐसे ही गिरोह के दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह पैसा डबल करने के नाम पर लोगों को चूना लगाता था. पुलिस के अनुसार इस गिरोह के साथ लगभग साढ़े तीन सौ लोग जुड़े हो सकते हैं. पुलिस ने भूना फतेहाबाद निवासी सुनील और जाड़ली,फतेहाबाद निवासी विनोद को थाना अग्रोहा में आईपीसी की धारा 379/406/420 के तहत अंकित अभियोग संख्या 256 के तहत फतेहाबाद के गांव जांडली से गिरफ्तार किया है.
डबल करने के नाम से फोन आ रहे थे
डीएसपी अशोक कुमार के मुताबिक, कपिल के पास एक अक्षय नामक व्यक्ति के नाम से कई दिनों से रुपए डबल करने के नाम से फोन आ रहे थे. फोन करने वाला व्यक्ति कह रहा था कि हमने रुपए डबल करने की कंपनी बनाई हुई है जो आपको एक नंबर में रुपए डबल करके देती है. अगर आप उसे एक लाख रूपये दोगे तो वह उन्हें डबल करके दो लाख रुपये देगा. इसके लिए कपिल को रूपये लेकर जिस स्थान पर बुलाए, वहीं पर उसे आना होगा. कपिल को एक विनोद नामक युवक मिला और गली में खड़ी इनोवा गाड़ी में पैसे सहित आकर पैसे काउंट करवाने के लिए बोला और कहा कि गाड़ी में ही कागज कार्यवाही करके आपको रुपये डबल करके दे देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Haryana news