Photo- Pradesh18.com/ETV
अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर मंगलवार को कुरुक्षेत्र में गीता मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में करीब एक साथ 10 हजार धावकों ने पवित्र ग्रंथ गीता का नाम लेकर दौड़ लगाई. खास बात ये रही कि इस मैराथन में विदेशी धावक भी शामिल हुए.
मैराथन में जहां पुरुषों ने 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई तो वहीं महिलाओं ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई. मैराथन के विजेताओं को जिला प्रशासन की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मैराथन में पुरुषों में पंजाब के तरनतारन के जितेंद्र सिंह प्रथम, हिसार के लक्ष्मण दूसरे स्थान पर और कीनिया के इशाक तीसरे स्थान पर रहे. वहीं महिलाओं में रोहतक की आदेश प्रथम, हिसार की वर्षा दूसरे और जींद की दिलजोत कौर तीसरे स्थान पर रही.
मैराथन में जीतने वाले धावकों को विधयक सुभाष सुधा और नगर परिषद की अध्यक्षा उमा सुधा ने नगद इनाम बांटे.
हर साल आयोजित होने वाला गीता जयंती उत्सव इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. वैसे तो इस महोत्सव का आगाज छह दिसंबर से होगा लेकिन अभी से ही पूरी धर्मनगरी इसके रंग में रंगने लगी है.
.