हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है.
अंबाला. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अमृतपाल मामले में बड़ा दावा किया है. गृहमंत्री अनिल विज ने पंजाब पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. विज ने कहा कि उनकी तरफ से पंजाब पुलिस को अमृतपाल के हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में होने की जानकारी दी गई थी. लेकिन पंजाब पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और सूचना देने के डेढ़ दिन बाद पंजाब पुलिस शाहाबाद पहुंची है.
गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये अमृतपाल को पकड़ने में गंभीर नहीं हैं. अनिल विज ने कहा कि यह राजनीतिक ड्रामा है या क्या मुझे नहीं पता, लेकिन पंजाब सरकार इसे पकड़ने के लिए गंभीर नहीं है. अनिल विज ने कहा कि यह मामला पंजाब सरकार डील कर रही है और मुझे नहीं लगता कि ये उसे पकड़ने में गंभीर है.
विज ने कहा कि पंजाब की सारी पुलिस अमृतपाल को जालन्धर में तलाश कर रही थी और वह शाहाबाद में अपने रिश्तेदारों के घर बैठा रोटी खा रहा था. विज ने बताया कि हमें सूचना मिली थी. उसके रिश्तेदारों ने बताया तो हमने पंजाब पुलिस को उसी वक्त जानकारी दी, लेकिन पंजाब पुलिस ने पंजाब से शाहाबाद तक आने में डेढ़ दिन लिया. अगर मोस्ट वांटेड आदमी है तो तुमने सारी फोर्स जालन्धर की तरफ लगा दी और हम तुम्हें डेफिनेट लिंक बता रहे हैं और तुम नहीं आ रहे हो, यह राजनीतिक ड्रामा है या क्या…? मुझे नहीं पता, लेकिन पंजाब सरकार इसे पकड़ने के लिए गंभीर नहीं है.
अनिल विज के बयान पर बोले कंग
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर कंग ने कहा कि अनिल विज को ऐसी बयानबाजी नहीं देना चाहिए. किसी स्टेट की पुलिस को डेमोरलाइज नहीं करना चाहिए. वह हर बार विवादित बयान देते रहते हैं. हमारी पुलिस फोर्स को जैसे-जैसे पता चल रहा है, वैसे जल्द से जल्द लोकेशन पर पहुंच रही है.
क्या है मामला
बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पंजाब से भागने के बाद कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक महिला के पास रुका था. यहां पर वो करीब दो दिन रहा. महिला को बाद में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया था. इसी बात को लेकर विज ने बड़ा दावा किया है. फिलहाल, अमृतपाल का कुछ पता नहीं चला है और पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
.
Tags: Amritpal Singh News, Khalistan Tiger Force KTF, Punjab Police