होम /न्यूज /हरियाणा /अलकायदा में काम करने वाला नौजवान समाज के लिए हानिकारक: गृहमंत्री राजनाथ सिंह

अलकायदा में काम करने वाला नौजवान समाज के लिए हानिकारक: गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Photo- News18Hindi.com

Photo- News18Hindi.com

देश के केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में पहुंचे इस दौरान गृह ...अधिक पढ़ें

    देश के केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के  दीक्षान्त समारोह में पहुंचे इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि अलकायदा में काम करने वाला नौजवान समाज के लिए हानिकारक है जबकि इंफोसिस में काम करने में लगा समाज के लिए लाभदायक.

    राजनाथ सिंह ने कहा आज भारत की संस्कृति दुनिया के दूसरे देशों पर हावी है. प्राणायाम भी भारत की संस्कृति की देन है. आज भी भारत का पंचांग सौ वर्ष पुरानी बात बता सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे कई बार आश्चर्य होता है कि अमेरिका की टेक्नोलॉजी इतनी फ़ास्ट है, मैं कहता हूं कि हमारे यहां आकर देखो धोती पहने बैठा ब्राह्मण बता देंगे कि 100 वर्ष  पहले सूर्य और चन्द्र ग्रहण कब लगा था और 100 वर्ष बाद कब लगेगा.

    राजनाथ सिंह ने कहा भारत के शाश्वत मूल्य से कोई छेड़छाड़ करेगा तो विनाश के गर्भ में जाएगा. हमारे पास इतने सिद्धांत और विचार है कि प्रकृति के साथ जो भारत देश के साथ खिलवाड़ करेगा उसका विनाश होगा.

    उन्होंने कहा की मैं आज मानद उपाधि लेकर गोरवान्वित महसूस कर रहा हूं और मुझे शिक्षा मंत्री होते हुए भी डिग्री मिल रही थी जब मैं उत्तरप्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री था पर मैंने उस समय डिग्री लेने से मना कर दिया था.

    Tags: Rajnath Singh

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें