होम /न्यूज /हरियाणा /सरकारी अस्पताल की लापरवाही, चूहों ने फिर कुतरा मॉर्चरी में रखा शव

सरकारी अस्पताल की लापरवाही, चूहों ने फिर कुतरा मॉर्चरी में रखा शव

Photo- Pradesh18.com/ETV

Photo- Pradesh18.com/ETV

मॉर्चरी में रखे शवों के चूहों द्वारा कुतरे जाने की खबरें आए दिन सुनने को मिल रही है. अभी कुछ ही दिन कुरुक्षेत्र के सरका ...अधिक पढ़ें

    मॉर्चरी में रखे शवों के चूहों द्वारा कुतरे जाने की खबरें आए दिन सुनने को मिल रही है. अभी कुछ ही दिन कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में एक शव को चूहों ने कुतर दिया था और अब फिर एक महिला के चेहरे को निशाना बनाया है.

    रविवार को सड़क हादसे में मारी गई महिला के चेहरे को चूहों ने बुरी तरह काट खाया. हालांकि इस बार कोई अधिकारी इस मुद्दे पर बात नहीं कर रहा है. लेकिन मृतका के परिजनों में रोष है.

    मृतका के परिजनों का कहना है कि अगर स्वास्थ्य विभाग शवों की संभाल भी नहीं कर सकता तो हम कल ही अंतिम संस्कार कर देते, कम से कम शव की हालत तो ऐसी ना होती.

    गौरतलब है कि ये कोई एक या दो मामले नहीं बल्कि ऐसे मामलों की पूरी कतार है. अभी पिछले महीने ही कैथल के नागरिक अस्पताल में भी कुछ ऐसी ही घटनाएं एक के बाद एक सामने आईं थीं जिसमें शवों को चूहों ने बुरी तरह से कुतर डाला था और अब एक बार फिर कुरुक्षेत्र के अस्पताल में चूहों ने आतंक मचाया.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें