अंबाला. टिकरी बॉर्डर पर बंगाली युवती से रेप मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सख्त हो गए हैं. विज ने मामले को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि एक-एक दोषी को पकड़ा जाएगा और आंदोलन की आड़ में ऐसे जघन्य अपराध निंदनीय है. लॉकडाउन में शराब तस्करी के मामले फिर सामने आने लगे हैं. ताज़ा मामले हरियाणा के फतेहाबाद और चरखी दादरी से सामने आए. गृह मंत्री अनिल विज ने स्थानीय पुलिस कप्तानों को कड़े निर्देश दिए हैं. विज ने बताया कि उन्होंने पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए कि सिर्फ तस्करी कर रहे ड्राइवरों पर केस दर्ज करने से कुछ नहीं होगा, शराब जहां से निकली है, उन आरोपियों तक पहुंचा जाए.
हरियाणा में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने कुछ और पाबंदियां भी लगाई है. अब हरियाणा में शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यों में सिर्फ 11 लोग ही इकट्ठा हो पाएंगे. बाजारों में ढीले लॉकडाउन को लेकर अनिल विज ने तल्ख तेवर दिखाए हैं. विज ने बताया
कि सभी उपायुक्तों ये आदेश दिए गए हैं कि जरूरी सामान से जुडी हुई दुकानों के दुकानदार अगर सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन नहीं करते उनकी दुकानें बंद कर दी जाएं.
कोरोना को लेकर सियासत निरंतर जारी है. ग्रामीण इलाकों में फ़ैल रहे कोरोना को लेकर ट्वीट कर राहुल गांधी ने सरकार पर हल्ला बोला है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने भी पलटवार किया. विज ने कहा कि राहुल गांधी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं और ये हमेशा निरुत्साहित करने वाली बातें करते हैं. इस
मुसीबत की घड़ी में हर आदमी अपना सहयोग दे रहा है. कोई PPE किट दे रहे हैं, कोई कन्संट्रेटर दे रहे हैं. वहीं बेहद से लोग सिर्फ आलोचना ही कर रहे हैं.
हरियाणा में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के मामले भी सामने आने लगे हैं जिसे लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. विज ने कहा कि ब्लैक फंगस हरियाणा से संबंधित नहीं है. विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड के बाद इसके लक्षण भी दिख रहे हैं. विज ने बताया कि इस बीमारी की भी दवाइयां हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil Vij, Farmers Protest, Haryana news, Tikri Border
FIRST PUBLISHED : May 10, 2021, 17:11 IST