होम /न्यूज /हरियाणा /कोर्ट का समन पहुंचाने गए थे पुलिसकर्मी, परिवार वालों ने एक कर्मी की तोड़ी बाजू

कोर्ट का समन पहुंचाने गए थे पुलिसकर्मी, परिवार वालों ने एक कर्मी की तोड़ी बाजू

Photo- Pradesh18.com/ETV

Photo- Pradesh18.com/ETV

कुरुक्षेत्र में एक परिवार ने पुलिसकर्मियों को इस कदर पीटा कि एक पुलिकर्मी की बाजू टूट गई. दरअसल पुलिस कर्मी बैंक की शिक ...अधिक पढ़ें

    कुरुक्षेत्र में एक परिवार ने पुलिसकर्मियों को इस कदर पीटा कि एक पुलिकर्मी की बाजू टूट गई. दरअसल पुलिस कर्मी बैंक की शिकायत पर कोर्ट के समन को राजेंद्र नगर के एक परिवार को सौंपने गए थे.

    लेकिन परिवार के सदस्यों ने पुलिस के पहुंचते ही उनकी धुनाई कर दी. किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिस कर्मियों में एक का हाथ ही टूट गया. वहीं दो अन्य पुलिस कर्मी भी इस हमले में घायल हो गए हैं.

    फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हांलाकि आरोपियों में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया गया है. हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल है.

    पुलिस के अनुसार हमले के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार है. पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपी उनके कब्जे में होंगे.

    Tags: Haryana police, क्राइम

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें