होम /न्यूज /हरियाणा /करौंथा कांड में रामपाल दास को कोर्ट ने किया बरी, 16 साल पुराने मामले में हुआ आरोप मुक्त, जमकर हुई थी फायरिंग

करौंथा कांड में रामपाल दास को कोर्ट ने किया बरी, 16 साल पुराने मामले में हुआ आरोप मुक्त, जमकर हुई थी फायरिंग

सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल दास को 16 साल बाद बरी कर दिया गया.

सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल दास को 16 साल बाद बरी कर दिया गया.

जुलाई 2006 में रामपाल दास के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच में झड़प हो गई थी. इस दौरान जमकर हिंसा भी हुई, ग्रामीणों के स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रामपाल समेत उसके 24 अनुयायियों को भी बहुचर्चित करौंथा कांड में बरी किया गया है.
जुलाई 2006 में रामपाल दास के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच में झड़प हो गई थी.

रोहतक. प्रदेश के बहुचर्चित करौंथा कांड में सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल दास को 16 साल साल बाद कोर्ट ने बरी कर दिया है. रामपाल समेत उसके 24 अनुयायियों को भी इस केस में आरोप मुक्त किया गया है. फिलहाल रामपाल दास बरवाला आश्रम में हुई हिंसा के मामले में हिसार जेल में बंद हैं. रोहतक की करौंथा में रामपाल दास का सतलोक आश्रम है. जुलाई 2006 में रामपाल दास के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच में झड़प हो गई थी. इस दौरान जमकर हिंसा भी हुई, ग्रामीणों के साथ आर्य समाजी भी रामपाल दास के खिलाफ खड़े हो गए थे.

एक किशोर की हो गई थी मौत
झज्जर की तरफ से डीघल गांव और रोहतक की तरफ से करौंथा गांव के लोगों ने रामपाल दास के आश्रम को घेर लिया था. इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें सोनू नाम के एक किशोर की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. ग्रामीणों में रामपाल दास के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा था, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने भारी पुलिस बल भेजकर रामपाल दास के आश्रम को खाली कराया और उसे गिरफ्तार किया.

कई धाराओं के तहत दर्ज हुआ था मामला
रामपाल दास और उसके समर्थकों पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत दर्जनों धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए. तकरीबन डेढ़ साल तक रामपाल दास जेल में भी रहा. इसके बाद उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई और उन्होंने करौंथा से अपने आश्रम को हिसार के बरवाला में शिफ्ट कर लिया. रामपाल जब भी रोहतक कोर्ट में पेशी के लिए आते तो उनके समर्थक भारी संख्या में इकट्ठा हो जाते, इसके बाद हिसार कोर्ट से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी होने लगी.

रामपाल ने हाईकोर्ट का किया था अवमानना
कुछ दिन बाद हिसार कोर्ट के बाहर भी उनके समर्थक जुटने शुरू हो गए, जिसके बाद वकीलों और रामपाल समर्थकों में झगड़ा होने लगा. इसको लेकर मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, जिसके बाद हाईकोर्ट ने रामपाल को पेश होने के आदेश दिए. रामपाल ने कोर्ट की अवमानना की और हाईकोर्ट नहीं गए, जिसके बाद कोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश दिए और रामपाल को गिरफ्तार कर पेश करने को कहा.

साल 2006 के मामले में पुलिस नहीं पेश कर पायी कोई सबूत
रामपाल बरवाला आश्रम से बाहर नहीं निकले, जिसे हरियाणा पुलिस ने जबरन बाहर निकाला और गिरफ्तार किया. इस दौरान भी रामपाल समर्थकों और पुलिस के बीच में हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. उसी मामले में फिलहाल रामपाल हिसार जेल में बंद है. रामपाल के वकील अभिषेक चौधरी ने बताया कि 2006 में जो मुकदमा दर्ज किया गया था, उसमें पुलिस कोई सबूत पेश नहीं कर पाई.

रामपाल सहित 24 आरोपियों को किया गया बरी
सोनू नाम के जिस किशोर की मौत हुई थी, उसके भी कोई साक्ष्य नहीं हैं कि रामपाल या उसके समर्थकों की तरफ से चलाई गई गोली से उसकी मौत हुई हो. इस केस में रामपाल दास समेत 24 आरोपियों को बरी किया गया है. दो अन्य को आर्म्स एक्ट के तहत दो-दो साल की सजा सुनाई गई है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें