होम /न्यूज /हरियाणा /हरियाणा: 20 साल के ललित ने किया सुसाइड, पत्नी सहित 6 ससुरालियों पर FIR

हरियाणा: 20 साल के ललित ने किया सुसाइड, पत्नी सहित 6 ससुरालियों पर FIR

भिवानी जिले में 20 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि ससुराल के सितमों से परेशान होकर युवक ने जान दे दी.

भिवानी जिले में 20 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि ससुराल के सितमों से परेशान होकर युवक ने जान दे दी.

‌Bhiwani Suicide Case: अनाज मंडी के पास मॉडल टाउन निवासी 20 वर्षीय युवक ललित की शादी डेढ़ साल पहले 28 जून 2020 को हुई थ ...अधिक पढ़ें

भिवानी. हरियाणा के भिवानी जिले में 20 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि ससुराल के सितमों से परेशान होकर युवक ने जान दे दी. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी सहित छह लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, अनाज मंडी के पास मॉडल टाउन निवासी 20 वर्षीय युवक ललित की शादी डेढ़ साल पहले 28 जून 2020 को हुई थी. परिजनों की मानें तो बीते एक साल से ललित को उसकी पत्नी और ससुराल वाले झगड़ा कर तलाक का दबाव बना रहे थे, जिसके चलते ललीत मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और उसने घर पर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.

मामले की सूचना पाकर अनाज मंडी चौकी मौके पर पहुंंची और शव कब्जे में लेकर जांंच शुरू की. चौकी इंचार्ज एएसआई सज्जन सिंह ने बताया कि मृतक ललीत के पिता की सूचना मिली थी, जिसमें मृतक ललित के पिता अजीत ने बताया कि उसका बेटा ससुराल वालों से परेशान था. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी, सास, ससुर, साले, साली सहित छह लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांंच की जा रही है.

Tags: Haryana news, Haryana news live, Suicide

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें