भिवानी जिले में 20 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि ससुराल के सितमों से परेशान होकर युवक ने जान दे दी.
भिवानी. हरियाणा के भिवानी जिले में 20 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि ससुराल के सितमों से परेशान होकर युवक ने जान दे दी. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी सहित छह लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अनाज मंडी के पास मॉडल टाउन निवासी 20 वर्षीय युवक ललित की शादी डेढ़ साल पहले 28 जून 2020 को हुई थी. परिजनों की मानें तो बीते एक साल से ललित को उसकी पत्नी और ससुराल वाले झगड़ा कर तलाक का दबाव बना रहे थे, जिसके चलते ललीत मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और उसने घर पर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
मामले की सूचना पाकर अनाज मंडी चौकी मौके पर पहुंंची और शव कब्जे में लेकर जांंच शुरू की. चौकी इंचार्ज एएसआई सज्जन सिंह ने बताया कि मृतक ललीत के पिता की सूचना मिली थी, जिसमें मृतक ललित के पिता अजीत ने बताया कि उसका बेटा ससुराल वालों से परेशान था. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी, सास, ससुर, साले, साली सहित छह लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांंच की जा रही है.
.
Tags: Haryana news, Haryana news live, Suicide
Apple ने पेश किया नया iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम, iPhone यूजर्स को अब मिलेंगे कई दिलचस्प फीचर्स
WTC Final के लिए अश्विन की जगह प्लेइंग-XI में पक्की नहीं, फिर भी की खास तैयारी, काउंटी तक का डेटा जुटाया
Shani Vakri 2023 Shasha Rajyoga: 17 जून से शनि होंगे वक्री, बनेगा शश राजयोग, 3 राशिवालों को धन, पैतृक संपत्ति लाभ